अब खुद बनवा सकेंगे अपना Death Certificate, आनंद महिंद्रा ने चुटकी लेते हुए कही ये बात
क्या आपने कभी ये सुना है कि कोई अपनी मौत के बाद भी अपने लिए मृत्यु प्रमाण-पत्र अप्लाई कैसे कर सकता है। अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।;
ये कोई नहीं जानता की मरने के बाद लोगों का क्या होता है। बहुत से लोग आज भी अंधविश्वास में विश्वास करते हैं और मानते हैं कि भूत-आत्मा जैसी चीजें होती हैं। लगभग हर धर्म में आफ्टरलाइफ जैसी बातें कही गई है। आजतक आपने ये तो सुना होगा कि लोगों के मरने के बाद उनका डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate) उनके परिजनों को दिया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि कोई अपनी मौत के बाद भी अपने लिए मृत्यु प्रमाण-पत्र अप्लाई कैसे कर सकता है। अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है की कोई अपनी ही मौत के बाद अपना डेथ सर्टिफिकेट बनवा ले।
तो चलिए हम आपको बताते है की हम ऐसा आपसे क्यों बोल रहे हैं। दरअसल, एक तस्वीर को देखकर यही सवाल बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा के दिमाग में उठा जिसको उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया है। ये तो हम सब जानते ही है कि बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया (Social Media) पर खासकर ट्विटर पर कितने एक्टिव रहते है। वो हमेशा अपने फोल्लोवेर्स के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते है। कभी कुछ मोटिवेशनल होता है तो कभी कोई फनी पोस्ट। अब ऐसी ही एक तस्वीर उन्होंने और पोस्ट की है। जिसे देख कर हर कोई हैरान रह गया है। आनंद महिंद्रा ने जिस तस्वीर पोस्ट को पोस्ट किया है वो किसी ऑनलाइन डेथ सर्टिफिकेट इश्यू करने वाले किसी पोर्टल का लग रहा है।
फोटो के स्टेप-1 में पूछा गया है कि डेथ सर्टिफिकेट किसका है? नीचे जिन ऑप्शन को चुनने के लिए कहा जा रहा है वहां पर पहले लिखा है कि डेथ सर्टिफिकेट पर जिस व्यक्ति का नाम है, वह है - अब जो दो ऑप्शन दिए गए हैं उसमें पहला खुद के लिए और दूसरा किसी और के लिए दिख रहा है। हर कोई इस तस्वीर को देख कर कंफ्यूज है कि अगर कोई मर गया तो वो अपने लिए डेथ सर्टिफिकेट कैसे अप्लाई कर सकता है? ऐसा तो शायद तभी संभव है जब उक्त व्यक्ति का भूत उसकी मौत होने के बाद अप्लाई करे।
आनंद महिंद्रा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि 'हम अकेली ऐसी संस्कृति नहीं हैं जो 'भूत' में यकीन रखते है।' इस पोस्ट को अब तक कई लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं बहुत से लोगों ने इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की चीजें देख लेने के बाद सभी के पास 'माइसेल्फ' ऑप्शन क्लिक करने का पूरा अधिकार है। एक अन्य यूजर ने मुन्ना भाई स्टाइल में लिखा है कि दोबारा जन्म लेने के लिए पिछले जन्म का डेथ फॉर्म भरना जरूरी है क्या।