राजस्थान में गाय के साथ क्रूरता, मुंह में विस्फोटक डालने से फटा बेजुबान का जबड़ा
दरअसल हनुमानगढ़ में एक बेजुबान गाय के मुंह में एक शख्स ने विस्फोटक पोटाश डाल दिया जिससे उसके मुंह में ब्लास्ट हुआ और उसका पूरा जबड़ा फट गया।;
राजस्थान (Rajasthan) से दिल झकझोरने वाली खबर सामने आई है। दरअसल हनुमानगढ़ में एक बेजुबान गाय के मुंह में एक शख्स ने विस्फोटक पोटाश डाल दिया जिससे उसके मुंह में ब्लास्ट हुआ और उसका पूरा जबड़ा फट गया। बता दें कि मामला सुरेशिया इलाके का है जहां सुखा सिंह ने अपने पड़ोसी सद्दाम की गाय के मुंह में विस्फोटक पोटाश डाल दिया था।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुखा सिंह को गिरफ्तार किया है। साथ ही इसकी जानकारी बजरंग दल और दूसरे हिंदू संगठनों को मिली तो उन्होंने थाने जाकर इसका काफी विरोध किया, आरोपी की गिरफ्तार के बाद संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस का धन्यवाद किया।
वहीं पुलिस के अनुसार, सद्दाम की गाय खुली घूमती हुई सुखा सिंह के घर चली गई, जहां उसने बाड़ी में लगी सब्जियां खा ली तो सुखा सिंह ने गाय के मुंह में विस्फोटक पोटाश डाल दिया। इसके बाद गाय का जबड़ा फट गया, अभी उसका इलाज चल रहा है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ नहीं है दरअसल 27 मई 2020 में केरल में एक गर्भवती हथिनी को मल्लपुरम में पटाखों से भरा अनानास खिला दिया गया था। इसके बाद मुंह में ही विस्फोट होने के कारण वो कई दिनों तक एक तालाब में खड़ी रही और आखिर में उसने दम तोड़ दिया। वहीं साल 2015 में भी राजस्थान के अलवर जिले के टहला कस्बे में भी एक गाय ने विस्फोटक खा लिया था जिस कारण उसके मुंह में विस्फोट हो गया था।
गौरतलब है कि, पोटाश और गंधक का इस्तेमाल खेत में फसलों की गुणवत्ता को बढ़ाने और कीट नाशक का मारने के काम में आता है लेकिन इसका इस्तेमाल आवारा पशुओं को भगाने के काम में भी आता है।