हरियाणा में 6 साल की बच्ची के पेट से निकले डेढ़ किलो बाल, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान

दरअसल पंचकूला के मदनपुर गांव की ये घटना है। जहां 6 साल की बच्ची को कई दिनों से पेट में दर्द की शिकायत थी। जिसके बाद अहसनीय दर्द के चलते परिजन बच्ची को पंचकूला के अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने बच्ची के कुछ टेस्ट करवाएं। जिससे ये पता चला कि उसके पेट में बालों का गुच्छा है।;

Update: 2022-01-27 05:52 GMT

आजकल के समय में कब क्या सुनने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। अजीबोगरीब खबरों से आए दिन अखबार भरे रहते हैं। कुछ खबरों पर तो आसानी से यकीन हो जाता है तो कुछ खबरें सुनकर ही हैरानी होती है। अगर हम भी आपको एक खबर से रुबरू करवाएं जिसमें कहा जाए कि एक 6 साल की बच्ची के पेट में बालों का गुच्छा निकला है वो भी डेढ किलो तो शायद ही इस पर कोई विश्वास कर पाएगा लेकिन वाकई ये सच है। 

हरियाणा (Haryana) के पंचकूला (Panchkula) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक 6 साल की बच्ची के पेट में से डेढ़ किलो बालों का गुच्छा निकला है। हालांकि, अब बच्ची की तबियत ठीक बताई जा रही है। दरअसल पंचकूला के मदनपुर गांव की ये घटना है। जहां 6 साल की बच्ची को कई दिनों से पेट में दर्द की शिकायत थी। जिसके बाद अहसनीय दर्द के चलते परिजन बच्ची को पंचकूला के अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने बच्ची के कुछ टेस्ट करवाएं। जिससे ये पता चला कि उसके पेट में बालों का गुच्छा है। इसी कारण बच्ची को दर्द होता है।

डॉक्टर्स ने बच्ची के परिजनों से सर्जरी के लिए कहा और डॉक्टर भादू ने अपनी टीम के साथ मिलकर बच्ची का ऑपरेशन किया जिसमें डेढ़ किलो बाल निकलें। वहीं ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा। बच्ची को अभी अंडर ऑब्जरवेशन में रखा गया है और उसकी हालात ठीक बताई जा रही है।

वहीं डॉक्टर का कहना है कि बच्ची पंचकूला के मदनपुर गांव की रहने वाली हैं। और वो महज 6 साल की है, उसके पेट में डेढ किलो बालों का गुच्छा जमा था। इसलिए उसका ऑपरेशन करना पड़ा जो कि सफल रहा।

Tags:    

Similar News