Video: केरल के पहाड़ों में दो दिन तक फंसा रहा युवक, सेना ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर
दरअसल बाबू नाम का ये युवक पहाड़ी दरार में फिसलने के कारण लगभग 30 घंटे से भी ज्यादा समय तक चट्टानों के बीच फंसा हुआ था। जिंदगी और मौत के बीच फंसे इस युवक को बचाने के लिए भारतीय सेना ने एक कठिन अभियान ऑपरेशन चलाया।;
केरल (Kerala) का 23 वर्षीय ट्रैकर पिछले दो दिनों से मलमपुझा के पहाड़ों (Malampuzha mountains in Palakkad Kerala) में बनी एक खड़ी खाई में फंसा था। जिसे भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने निकाल लिया है। पिछले दो दिनों से भारतीय सेना इसी युवक को निकालने में लगी हुई थी जिसमें सेना को बड़ी सफलता मिली। वहीं उसे सही सलामत चट्टानों से बाहर निकाल लिया गया है।
दरअसल बाबू नाम का ये युवक पहाड़ी दरार में फिसलने के कारण लगभग 30 घंटे से भी ज्यादा समय तक चट्टानों के बीच फंसा हुआ था। जिंदगी और मौत के बीच फंसे इस युवक को बचाने के लिए भारतीय सेना ने एक कठिन अभियान ऑपरेशन चलाया, जिसमें उन्हें सफलता मिली।
वहीं जब बाबू चट्टानों के बीच फंसा तो आनन-फानन में बचाव दल बुलाया गया था। लेकिन बचाव दल उसे बाहर निकालने में असफल रहा, जिसके बाद राज्य सरकार ने भारतीय सेना की मदद से उसका रेस्क्यू करवाया। मंगलवार की सुबह से ही युवक को बचाने के लिए अभियान जारी था, लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य बीच में ही रोकना पड़ा, फिर बुधवार की सुबह फिर से अभियान शुरु किया और युवक को सही सलामत बाहर निकाला गया। इन सब के बाद बाबू को जब सेना के जवानों ने गोद में उठाया था तो उसने जवानों का शुक्रिया किया और बाद में उन्हें किस भी किया।