अगर आप भी चलाते हैं बाइक तो हो जाए सावधान, पेट्रोल कम होने पर पुलिस काट रही है चालान, जानें क्या है पूरा मामला
सोचिए आप गाड़ी के सभी कागज अपने साथ लेकर चले और फिर भी ट्रैफिक पुलिस आपका चालान कर दे तो आप क्या कहेंगे।;
जब भी आप अपने वाहन को लेकर घर से बाहर जाते है तो सबसे पहले आप उसके सभी जरुरी कागजात जैसे लाइसेंस, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन समेत सब चीजे लेकर अपने साथ चलते है। ताकि ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) आपका किसी तरह का कोई चालान नहीं काट सके। सड़क पर वाहन चलाने के लिए कई तरह के नियम और कानून बनाए गए हैं। ताकि लोग इनका पालन करें और अगर कोई इन्हें तोड़ता है तो उसका चालान कटता है। लेकिन सोचिए अगर आप गाड़ी के सभी कागज अपने साथ लेकर चले और फिर भी ट्रैफिक पुलिस आपका चालान कर दे तो आप क्या कहेंगे। अब ऐसा ही एक दिलचस्प मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर हो रही है।
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है। दरअसल, एक शख्स का चालान इसलिए कट गया क्योंकि उसकी बाइक में पेट्रोल कम था। अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है, पेट्रोल कम होने कि वजह से किसी का चालान कैसे कट सकता है। तो आपके इस सवाल का जवाब भी हम आपको आगे देंगे। ये घटना केरल की है। जब इस शख्स के पास चालान आया तो ये शख्स भी हैरान रह गया। चालान (Invoice) में लिखा था कि गाड़ी में पर्याप्त ईंधन के बिना ये अपनी गाड़ी चला रहा था। इसके लिए इस शख्स का 250 रुपये का चालान काटा गया। जिसके बाद शख्स ने चालान की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जो देखते ही देखते वायरल (Viral) हो गयी।
शख्स की पहचान बेसिल श्याम के रूप में हुई। जब इस शख्स का चालान हुआ तब वो अपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल पर ऑफिस जा रहा था। गलती से वो शख्स रॉन्ग साइड से आ रहा था, तो ट्रैफिक पुलिस वाले ने उसे रोक दिया और इसके लिए उसके ऊपर 250 रुपए का जुर्माना लगाया गया। बेसिल श्याम ने जुर्माना तो भर दिया। लेकिन जब वो ऑफिस पहुंचा तो चालान की रसीद देखकर हैरान रह गया। क्योंकि चालान काटने का कारण सवारी के साथ कम ईंधन के बिना गाड़ी चलाना लिखा था। जब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हर कोई हैरान रह गया। मोटर वाहन विभाग के एक अधिकारी ने श्याम को बताया कि ऐसी कार्रवाई किन मामलों में होती है।
लेकिन उसके साथ ही यह भी कहा कि ये दोपहिया और निजी वाहनों पर लागू नहीं होता, बल्कि केवल बस जैसे सार्वजनिक परिवहन पर ही लागू होता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, केरल परिवहन कानून के अनुसार अगर एक कमर्शियल वाहन जैसे बस, वैन और ऑटो का ईंधन अगर यात्रियों को गंतव्य तक ले जाने से पहले ही खत्म हो जाए, तो ड्राइवर या मालिक को 250 रुपये जुर्माना देना पड़ता है। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।