26 अप्रैल से पहले विशाल तक पहुंच गया कुसुम का मैसेज, लिखा-मैं तुम्हे लेने आऊंगा!

सोशल मीडिया पर एक दस रुपये का नोट वायरल हुआ था। नोट पर लिखा, 'विशाल, मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भाग के ले जाना, आई लव यू—तुम्हारी कुसुम'। अब एक और फोटो वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा है कि 'कुसुम मुझे तुम्हारा मैसेज मिल गया है। मैं तुम्हे लेने आउंगा, आई लव यू—तुम्हारा विशाल'।;

Update: 2022-04-24 05:53 GMT

कुछ ही दिनों पहले सोशल मीडिया (social media) पर एक दस रुपये का नोट वायरल हुआ था। नोट पर लिखा, 'विशाल, मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भाग के ले जाना, आई लव यू-तुम्हारी कुसुम'। ट्वीटर पर वायरल हुई फोटो को जमकर शेयर किया गया। हालांकि, इसको लेकर मजाक भी बनाया गया। साथ यह मैसेज विशाल और कुसुम नाम वाले लोगों को भी टैग किया गया। जिसके बाद अब एक और 10 रुपये का फोटो वायरल हो रहा है। विशाल नाम के शख्स ने लिखा, 'कुसुम मुझे तुम्हारा मैसेज मिल गया है। मैं तुम्हे लेने आउंगा, आई लव यू-तुम्हारा विशाल'।



विशाल तक मैसेज पहुंचाने का ट्वीटर पर चला था ट्रेंड

कुसुम के मैसेज वाले वायरल हुए 10 के नोट को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (viral) किया गया। जिससे तरह मैसेज के जरिए प्रेमी से कुसुम भगाकर ले जाने की बात कह रही है, 26 अप्रैल को उसकी किसी और से शादी हो रही है। इसने इंटरनेट पर जमकर बवाल मचाया है। ट्विटर यूजर्स को उम्मीद थी कि 26 अप्रैल से पहले कुसुम को विशाल मिल जाएगा। ट्विटर यूजर्स ने अपील की थी कि इस मैसेज को इतना वायरल करो ताकि 26 अप्रैल से पहले विशाल तक पहुंच जाए और दो प्यार करने वाले आपस में मिल जाए।

वहीं एक ट्वीटर (twitter) यूजर ने लिखा, 26 अप्रैल से पहले कुसुम का मैसेज विशाल तक पहुंचाना है। दो प्यार करने वालों को मिलाना है। एक अन्य ट्वीटर यूजर ने लिखा, हर हाल में कुसुम के मैसेज को विशाल तक पहुंचाना है।

Tags:    

Similar News