इस शख्स ने महज 84 रुपये में खरीदा विदेश में घर, लेकिन कुछ ऐसा हुआ जो उसने कभी नहीं सोचा

डैनी मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया से हैं, लेकिन वो पिछले 17 सालों से लंदन में रह रहे हैं। इस दौरान उन्होंने Case 1 Euro प्रोजेक्ट के तहत पिछले साल इटली में अपने लिए महज 1 यूरो यानी की भारतीय करेंसी के अनुसार 84 रुपये में मकान खरीदा।;

Update: 2022-04-05 06:06 GMT

58 वर्षीय डैनी मैककुबिन (Danny McCubbin) ने कुछ समय पहले विदेश में बेहद सस्ती कीमत पर घर खरीदा था। लेकिन इससे पहले वो उसमें रहते उन्होंने उसे बेच दिया। दरअसल मैककुबिन ने इस बात का खुलासा खुद किया कि उन्होंने अपना इतना सस्ता घर क्यों बेच दिया।

'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक डैनी मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया से हैं, लेकिन वो पिछले 17 सालों से लंदन में रह रहे हैं। इस दौरान उन्होंने Case 1 Euro प्रोजेक्ट के तहत पिछले साल इटली में अपने लिए महज 1 यूरो यानी की भारतीय करेंसी के अनुसार 84 रुपये में मकान खरीदा। ये मकान सिसिली में मुसोमेली नाम के खूबसूरत शहर में था फिर भी उन्होंने अपना ये घर बेच दिया।

Case 1 Euro प्रोजेक्ट क्या है?

विदेशी लोग इटली के खास क्षेत्र में अपना सपनों का घर खरीद सके इसके लिए case 1 Euro प्रोजेक्ट को लॉन्च किया गया था। इसी के तहत डैनी मैककुबिन ने भी घर खरीद लिया, लेकिन वो एक शर्त पूरी नहीं कर सके। इस शर्त के अंतर्गत मकान खरीदने के बाद पूर्ण स्वामित्व के लिए तीन साल के भीतर उसका रिनोवेशन करवाना जरुरी था जो कि मैककुबिन नहीं कर पाए।

Full View

क्योंकि वो रिनोवेशन के लिए लेबर्स नहीं ढूंढ पाए, इस कारण कोरोना महामारी रही। कोरोना के कारण इटली में कंस्ट्रक्शन वर्कर नहीं मिल रहे थे और उस समय रिनोवेशन की लागत भी दोगुनी हो चुकी थी। इसलिए डैनी को ये घर बेचना पड़ा। गौरतलब है कि इटली लेबर्स की कमी की समस्या से जूझ रहा है।

Tags:    

Similar News