बिल गेट्स से तलाक के बाद पहली बार बोलीं मेलिंडा, कहा- शादी टूटने के बाद मैं खूब रोई थी

मेलिंडा इंटरव्यू में कहती हैं कि मुझे एक अलग रास्ता अपनाने की जरूरत थी। इसलिए मैं जानती हूं कि जब हमने अपने तलाक की घोषणा की तो इससे दुनिया भर के लोगों को आश्चर्य हुआ।;

Update: 2022-03-04 08:26 GMT

जब 1994 में मेलिंडा फ्रेंच गेट्स और बिल गेट्स (Melinda French Gates and Bill Gates) की शादी हुई, तो उन्होंने सोचा था कि वे आखिर दम तक वो इस शादी को निभाएंगी। लेकिन कहते हैं ना जो सोचो जरूरी नहीं कि वो वास्तव में हो। मेलिंडा और गेट्स के कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल इस जोड़े ने 27 साल एक साथ रहने के बाद पिछले साल मई में अलग होने की घोषमा की। वहीं बिल गेट्स से तलाक के बाद पहली बार मेलिंडा ने अपने मन की बात पूरी दुनिया के सामने रखी है। बता दें कि "सीबीएस मॉर्निंग्स" के सह-मेजबान गेल किंग के साथ एक इंटरव्यू में, मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका तलाक हो जाएगा।

मेलिंडा इंटरव्यू में कहती हैं कि मुझे एक अलग रास्ता अपनाने की जरूरत थी। इसलिए मैं जानती हूं कि जब हमने अपने तलाक की घोषणा की तो इससे दुनिया भर के लोगों को आश्चर्य हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में बुरा लगता है लेकिन शायद मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये खबर वाकई इतनी बड़ी होगी।

'शादी टूटने पर मैं खूब रोई थी'

उन्होंने बिल गेट्स के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर कहा कि मैं सोचती हूं कि माफ करना सबसे बड़ा धर्म है। मैं माफ करने में विश्वास भी रखती हूं, इसलिए मुझे लगा था कि हम फिर से अपने रिश्ते को संभाल लेंगे लेकिन शायद मैं गलत थी। वो सिर्फ एक वजह नहीं थी जो हमारे बीच हुई। एक वक्त ऐसा हमारे जीवन में ऐसा भी आया जब हम दोनों के बीच कुछ भी नहीं बचा था और तब मुझे लगा ये ठीक नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि जब वो बिल गेट्स से अलग हुईं तो वो कई दिनों तक खूब रोईं थीं। उन्हें अपनी शादी टूटने का काफी गुस्सा था। बकौल मेलिंडा वो वक्त मेरे लिए किसी शोक से कम नहीं था क्योंकि जब आप अपनी बेहद प्यारी चीज खो देते हैं तो आप कुछ इस तरह से ही शोक मनाते हैं।

'जीवन के दूसरे पहलू को देखने की कोशिश कर रही'

वहीं जब फ्रेंच गेट्स से पूछा गया कि वह जेफरी एपस्टीन के साथ अपने पूर्व पति के संबंधों के बारे में कैसा महसूस करती हैं और क्या तलाक के फैसले में उनका योगदान है? इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें एपस्टीन से मिलना पसंद नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि अब वो इस दुख से निकल रही हैं और जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं। मेलिंडा ने कहा कि मुझे लगता है कि अब मैं जीवन के दूसरे पहलू को देखने की कोशिश कर रही हूं और इसलिए अब मैं ठीक हूं।

गौरतलब है कि मेलिंडा और बिल गेट्स की पहली मुलाकात 1987 में हुई थी। उस समय मेलिंडा ने माइक्रोसॉफ्ट को ज्वॉइन किया था। फिर 1994 में दोनों ने हवाई में शादी की और उसके बाद मेलिंडा गेट्स की स्थापनी की। यही वो वक्त था जब दोनों ने पूरी दुनिया में साथ मिलकर चैरिटी का काम शुरु किया।

Tags:    

Similar News