Pak vs Eng : पाकिस्तान की बैटिंग देख लोगों ने उड़ाया मजाक, ट्विटर पर शेयर किए मजेदार Memes
आज टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में लोगों को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बैटिंग पसंद नहीं आई। ऐसे में उन्होंने ट्विटर पर मीम्स शेयर कर उनका जमकर मजाक उड़ाया।;
आज मेलबर्न में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड (England) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हुआ। इस खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने फाइनल मैच जीतकर टी20 विश्व कप जीत लिया है। शुरुआत में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 137 रन ही बनाए। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम का एक भी खिलाड़ी सही तरीके से बल्लेबाजी नहीं कर सका। टीम के सबसे धुरंधर खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान भी जल्द ही पवेलियन वापस लौट गए। बाबर आजम ने इस मैच में 32 रनों की पारी खेली, वहीं शान मसूद ने भी 38 रन की पारी खेली।
इस फाइनल मुकाबले में लोगों को पाकिस्तानी टीम की बैटिंग देखकर बिल्कुल मजा नहीं आया। ऐसे में लोग जमकर सोशल मीडिया (Social Media) पर इस टीम का जमकर मजाक उड़ाया। पाकिस्तान की बैटिंग देखकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर तो मानों जैसे मीम्स (Memes) की बाढ़ सी आ गई हो। यहां पर कोई इफ्तिखार अहमद की खराब बैटिंग का मजाक उड़ाता दिखा तो कोई मीम्स के जरिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हालत को बयां करता दिखा। चलिए आपको दिखाते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार मीम्स।