लंदन: आमीर खान से गनप्वाइंट पर हुई लूटपाट, 20 मिलियन की बेशकीमती घड़ी लूटी

दरअसल ब्रिटिश बॉक्सर (British Boxer) आमीर खान (Aamir Khan) के साथ एक हादसा हुआ है, ईस्ट लंदन (East London) में उनके साथ लूटपाट की घटना हुई है। मंगलवार को आमिर खान ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि, गनप्वाइंट पर उनसे लूट हुई है।;

Update: 2022-04-20 12:38 GMT

सात संमदर पार से एक खबर सामने आ रही है। दरअसल ब्रिटिश बॉक्सर (British Boxer) आमीर खान (Aamir Khan) के साथ एक हादसा हुआ है, ईस्ट लंदन (East London) में उनके साथ लूटपाट की घटना हुई है। मंगलवार को आमिर खान ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि, गनप्वाइंट पर उनसे लूट हुई है। इस दौरान उन्होंने लिखा कि, मैं अपनी वाइफ फार्यल के साथ रोड क्रॉस कर रहा था, वो मेरे से दो कदम ही पीछे थी। उसी वक्त मेरे पास दो आदमी आए और मेरे ऊपर बंदूक तान दी फिर उन्होंने मुझसे घड़ी ली और भाग गए।

20 मिलियन की घड़ी की लूट 

साथ ही आमीर ने ये भी बताया कि वो और उनकी पत्नी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बता दें कि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान की जो घड़ी लूटी गई है उसमें 719 डायमंड लगे थे, वहीं ये 19 कैरेट सोने की घड़ी थी। साथ ही पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, घड़ी की कीमत 20 मिलियन पाकिस्तानी रुपये थी। हालांकि, इसकी रिपोर्ट आमीर ने स्थानीय पुलिस को दी है, इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। गनिमत रही की ये घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई, इसके आधार पर ही आरोपियों की पहचान की जाएगी।

विजेंदर सिंह को दे चुके हैं चुनौती

गौरतलब है कि आमीर खान मूलत: पाकिस्तान से हैं, लेकिन वो ब्रिटिश बॉक्सर हैं। साथ ही 35 वर्षीय आमिर लाइट-वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। आमीर खान भारत के मुक्केबाज विजेंदर सिंह को लगातार चुनौती देते रहते हैं। उनकी चुनौती को स्वीकार करते हुए विजेंदर ने भी कहा था कि वो लड़ने के लिए तैयार हैं जब भी वो कहे।

Tags:    

Similar News