Trending News: स्विट्जरलैंड में छाए Sharma Ji के समोसे, दुकान के बोर्ड को देखकर लगी कस्टमर की भीड़
दरअसल इन दिनों एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। इस तस्वीर में कुछ ऐसा लिखा हुआ है जिसे पढ़कर आप थोड़ी देर के लिए अपनी भौंहें चढ़ा लेंगे।;
समोसा (Samosa) हमारे देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्नैक्स (Snacks) में से एक है। सिर्फ भारत ही नहीं, समोसा विदेशों में भी काफी फेमस है। सुबह का नाश्ता हो, शाम का स्नैक्स टाइम हो या कोई भी टी-टाइम बिना समोसे के अधूरा है। भारतीय स्ट्रीट फूड की बात हो और सामेसा का जिक्र ना हो तो उसे भारतीय स्ट्रीट फूड नहीं कहा जा सकता। लेकिन ये समोसा इन दिनों भारत में नहीं बल्कि विदेशी धरती पर सुर्खियां बटोरने का काम कर रहा है।
दरअसल इन दिनों एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। इस तस्वीर में कुछ ऐसा लिखा हुआ है जिसे पढ़कर आप थोड़ी देर के लिए अपनी भौंहें चढ़ा लेंगे। बता दें कि ये तस्वीर विचित्र मार्केटिंग का एक नमूना है जो वायरल हो रही है। एक यूजर ने ट्विटर पर शर्मा जी के स्पेशल समोसे का एक विज्ञापन पोस्टर शेयर किया है। जो अपने ग्राहकों को एक चकम सुख का वादा कर रहे हैं। वहीं वायरल हो रहे पोस्टर पर लिखा है, ''शर्मा जी के स्पेशल समोसे। खाते खाते ऑर्गेज्म हो जाए।"
गौरतलब है कि ये बोर्ड स्विट्जरलैंड का है, यहां कोई शर्मा जी हैं जिन्होंने अपनी दुकान का प्रचार प्रसार करने के लिए ये बोर्ड लगाया है। स्विट्जरलैंड में एक समोसे की कीमत भारतीय करेंसी के अनुसार 780 रुपये है।
इस बोर्ड के वायरल होते ही इस पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने तो लिखा है कि धिक्कार है शर्मा जी।
वहीं चुलबुले अंदाज में दूसरे यूजर ने लिखा, ''शर्मा जी को अपनी सामोसा रेसिपी पर थोड़ा भरोसा हो गया।'' साथ ही एक और यूजर ने लिखा है कि 9.90 CHF के समोसे खा के ऑर्गेज्म का तो पता नहीं मगर हार्ट अटैक जरूर आ जाएगा।