T20 World Cup : 'पिछली बार क्या बोला...' शमी की तूफानी गेंदबाजी देख वायरल हुए मजेदार मीम्स, देखें

टीम इंडिया ने अपने पहले वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में मोहम्मद शमी टीम के हीरो बनकर उभरे, उन्होंने आखिरी ओवर में 3 विकेट चटका दिए।;

Update: 2022-10-17 10:49 GMT

वार्म अप मैच में भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले गए मैच में बेहतरीन तरीके से जीत हासिल की। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने कंगारुओं को 6 रनों से हरा दिया। एक टाइम पर ये मैच टीम इंडिया के हाथों से फिसलता हुआ दिखाई दे रहा था। लेकिन आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने कुछ ऐसा किया जिससे कंगारु उनके आगे टिक ही नहीं पाए। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 11 रनों की जरुरत थी। लेकिन शमी में सिर्फ 4 रन देकर टीम के लिए 3 विकेट चटका लिये।

अब हर जगह सिर्फ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ही छाए हुए हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी शमी की वाहवाही हो रही है। ट्विटर पर हैशटैग #Shami ट्रेंड कर रहा है। लोग अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मजेदार मीम्स शेयर करते हुए अपनी खुशी का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं। तो चलिए अब हम आपको दिखाते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार मीम्स।









Tags:    

Similar News