Photos: सपनों की बाइक खरीदने के लिए जमा किए 1 रुपये के सिक्के, फिर खरीद ली 2.6 लाख की मोटरबाइक
29 वर्षीय वी बूपती सेलम ने अपने सपनों की बाइक खरीदने के लिए तीन साल तक एक-एक रुपये के सिक्के जमा किए।;
तमिलनाडु (Tamil Naddu ) में एक युवक ने अपने सपनों की 2.6 लाख की बाइक खरीदने के लिए 3 साल तक लगातार 1 रुपये के सिक्कों को जमा किया। उसके बाद वो इन सिक्कों को बाइक स्टोर मैनेजर के पास गया अपनी मनपसंद बाइक खरीदी। लेकिन स्टोर के कर्मचारियों को इन सिक्कों को गिनने में करीब 10 घंटे का समय लग गया।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, 29 वर्षीय वी बूपती सेलम ने अपने सपनों की बाइक खरीदने के लिए तीन साल तक एक-एक रुपये के सिक्के जमा किए। उसके बाद वो शनिवार को बजाज के शोरूम गया जहां से उसने अपने ये जमा किए हुए सिक्के दिए और अपने लिए अपनी पसंद की बाइक खरीद ली।
वहीं समाचार एजेंसी एएनआई को भारत एजेंसी के मैनेजर महाविक्रांत ने बताया कि, जब हम बैंक को 1 लाख देंगे तो वो इसका 140 रुपये कमिशन के तौर पर काटते हैं। तो जब हम उन्हें एक रुपये के सिक्कों के रूप में 2.6 लाख रुपये देंगे तो वे इसे कैसे स्वीकार करेंगे?
बूपति सेलम के एक YouTuber हैं और साथ ही एक निजी फर्म में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में भी काम करते हैं। कुछ साल पहले उन्होंने इस बाइक की कीमत पूछे थी जिसके बाद उन्होंने इसके लिए बचत करनी शुरु कर दी।