पिता की मौत के बाद दो मासूमों ने संभाला ढाबा तो आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद, ट्वीट कर कह दी ये बड़ी बात

इस 2 मिनट 20 सेकेंड के वीडियो में दोनों भाई जश्नदीप और अंशदीप सिंह लोगों को अपने रेस्टोरेंट 'टॉप ग्रिल' में आकर खाना खाने की अपील कर रहे हैं।;

Update: 2022-02-07 09:56 GMT

COVID-19 महामारी ने निस्संदेह व्यवसायों को अपरिवर्तनीय नुकसान पहुंचाया है। रेस्तरां उद्योग, विशेष रूप से, पिछले दो सालों में उद्घाटन और बंद होने की एक चेन देखी गई है। इसलिए, जब अमृतसर (Amritsar) के एक अनाथ भाईयों की जोड़ी को अपने रेस्तरां को बचाने के लिए दिल से गुहार लगाते हुए देखा गया, तो पूरी इंटरनेट की दुनिया एक हो गई। ट्विटर यूजर अमरजीत सिंह ने इन दो भाइयों की एक क्लिप साझा की, जो अपने पिता के निधन के बाद अमृतसर में अकेले ही एक रेस्तरां चला रहे हैं।

अभी तक इस वीडियो को 250k से ज्यादा बार देखा गया और 6.3k लाइक्स मिले। असल में ये वीडियो यूट्यूब फूड ब्लॉगर अमृतसर वॉकिंग टूर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है।

इस 2 मिनट 20 सेकेंड के वीडियो में दोनों भाई जश्नदीप और अंशदीप सिंह लोगों को अपने रेस्टोरेंट 'टॉप ग्रिल' में आकर खाना खाने की अपील कर रहे हैं। इस रेस्टोरेंट में वो अपने ग्राहकों को पिज्जा, बर्गर, सैंडविच और शेक जैसे फास्ट फूड परोसते हैं। तीन महीने पहले ही ये रेस्टोरेंट खुला था लेकिन पिछले साल के आखिर यानी की दिसंबर 2021 में इन दोनों भाईयों के पिता का निधन हो गया। इसके बाद पूरे रेस्टोरेंट और परिवार की जिम्मेदारी इन दोनों के ऊपर ही आ गई। बता दें कि जश्नदीप की उम्र महज 17 तो अंशदीप की उम्र 11 साल है।

वहीं इस वीडियो को देख बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा भी खुद को नहीं रोक पाए। आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए दोनों भाईयों की तारीफ की। साथ ही उन्होंने लिखा कि वो इस रेस्टोरेंट में जरूर जाएंगे।

गौरतलब है कि आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, " ये बच्चे उन सभी फुर्तीले लोगों में से हैं जिन्हें मैंने देखा है। आशा करता हूं कि इनके रेस्टोरेंट के बाहर लोगों की लंबी कतार लगे। मैं अमृतसर से काफी प्यार करता हूं, इसे मैं दुनिया में सबसे शानदार जलेबियों के बारे में जानता हूं, लेकिन अब मैं इस रेस्टोरेंट में भी जाउंगा, जब कभी भी इस शहर में गया। आनंद महिंद्रा के बाद कई लोगों ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि वो भी जरुर इस रेस्टोरेंट में जाएंगे। साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News