क्या आप बता सकते हैं तस्वीर में छुपा नाम, जवाब से पता चलेगा कितने बुद्धिमान हैं आप?
वहीं वायरल तस्वीर में एक 100 का नोट दिख रहा है और उसके साथ नल भी दिख रहा है। इन दो अलग-अलग चीजों की तस्वीर दिखाकर सोशल मीडिया यूजर्स से लड़की का नाम बताने की पहेली पूछी जा रही है।;
सोशल मीडिया (Social media) पर अक्सर कुछ अजीबो गरीब चीजें देखने को मिल जाती हैं। कुछ चीजें तो लोगों का मनोरंजन करती है तो कुछ जरुरत से ज्यादा बोरिंग होती है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पज़ल (Puzzel) काफी वायरल हो रही है। इस तरह के पजल जब कभी भी सोशल मीडिया पर आते हैं वायरल हो जाता है। वहीं एक तस्वीर में 100 रुपये का नोट और पानी का नल है जिसमें एक लड़की का नाम छुपा हुआ है।
अक्सर इस तरह के खेल आपने कई बार खेले होंगे। जहां तस्वीर दिखाकर आपसे चीजों का नाम पूछा जाता है। वहीं वायरल तस्वीर में एक 100 का नोट दिख रहा है और उसके साथ नल भी दिख रहा है। इन दो अलग-अलग चीजों की तस्वीर दिखाकर सोशल मीडिया यूजर्स से लड़की का नाम बताने की पहेली पूछी जा रही है। इस तस्वीर को देखकर कई यूजर्स ने अलग-अलग जवाब दिए हैं।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पजल गेम काफी अच्छी है तो कुछ यूजर्स ने सवाल पूछने वाले को काफी फटकार भी लगाई है। इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है।