बारिश में लड़की ने बुलाई Uber तो कैब ड्राइवर ने दिया ऐसा जवाब, वायरल हो रही चैट
लड़की ने उबर से एक कैब बुक की और फिर उसकी ऐप्लिकेशन पर एक मैसेज आया। वो जवाब इतना मजेदार था जिसे देख कर हर कोई हसने को मजबूर हो गया है।;
मानसून (Monsoon) सीजन में किसी दिन बरसात हो जाए ये बात तो शायद मौसम विभाग (Weather Department) वालो को भी सही से नहीं पता होती। कभी धुप में भी बारिश हो जाती है तो कभी दिनों तक बारिश का इंतजार करते रहो और बारिश नहीं होती। जिस दिन बरसात हो जाए उस समय उसमें भीगने के साथ-साथ हाथ में चाय का कप लेकर बालकनी में घंटो खड़े रहने का काम तो आप घर पर रहकर ही कर सकते हैं। लेकिन जो लोग बाहर हो उन्हें तो इस बरसात के मौसम में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। खासकर तब जब तक घर पर वापस आने के लिए कोई साधन नहीं मिल जाता। क्योंकि हल्की सी बरसात होने के बाद आपको जगह-जगह ट्रैफिक देखने को मिल जाता है और फिर न तो कोई ऑटो मिलता है न ही टैक्सी। वहीं अगर दोनों में से कुछ मिल भी गया तो इनके भाव ही दोगुने हो जाते हैं।
फिर लोग कैब कि तरह जाने कि सोचते हैं। जिसमें आप जानते ही होंगे कि आजकल कैब वालो के भी कितने नखरे हो गए हैं। वो जब चाहे कैब कैंसिल कर देते हैं वरना आने से पहले हजारों सवाल करते हैं। अब ऐसा ही एक वाक्या एक लड़की के साथ हुआ। जिससे जुड़ा हुआ ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लड़की को कैब बुक करवाने के बाद जो जवाब मिला वो काफी दिलचस्प था। जिसे अगर आपने पढ़ा तो आप भी हसने लग जाएंगे। ड्राइवर का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल, ये चैट दिल्ली की एक लड़की की है, जो बारिश के बाद उबर के एक कैब ड्राइवर (Uber Cab Driver) के साथ हुई है। लड़की ने उबर से एक कैब बुक की और फिर उसकी ऐप्लिकेशन पर एक मैसेज आया। मैसेज में ड्राइवर ने उस रूट पर आने के लिए इंक्वॉयरी के बाद जो रिएक्शन दिया, वो वाकई दिलचस्प था। सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर उबर ड्राइवर के साथ हुई चैट का स्क्रीनशॉट महिला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस चैट में ड्राइवर पहले लड़की से पूछता है- कहां जाना है? इसके बाद जवाब में लड़की अपनी लोकेशन बताती है- ग्रीन पार्क सर, इसके बाद तो मानो जैसे ड्राइवर का मूड ही बदल गया हो। फिर ड्राइवर पूछता है- इस मौसम में ? लड़की जवाब में लिखती है- आप आ रहे हैं ना? ड्राइवर लिखता है- 'क्या करूं?' लड़की दोबारा सवाल पूछती है- 'आ रहे हैं क्या सर।' इस बार ड्राइवर लिख देता है- 'मन नहीं करता।' ड्राइवर का अंदाज देखकर लोग जहां हैरान हैं, वहीं उन्हें हंस भी रहे है।
लड़की ने इस चैट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि कल मेरे साथ यह हुआ, क्योंकि दिल्ली (Delhi) में बारिश हो रही थी। इस वायरल (Viral) पोस्ट को अब तक 7 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं। एक यूज़र ने लिखा है कि दिल है कि मानता नहीं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि काम तो ये है, हम तो मजदूरी कर रहे हैं।