इस लग्जरी कार में लगी है दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट, कीमत जानकर कहेंगे OMG!
अफजल की गाड़ी की कीमत 12.54 करोड़ रुपये है जबकि नंबर प्लेट के लिए उन्होंने पूरे 4 करोड़ रुपये खर्च किए थे। मौजूदा समय में ये 4 करोड़ की नंबर प्लेट 342 करोड़ की हो गई है।;
कार के शौकीनों के जुनून की कोई सीमा नहीं होती, वहीं कारों पर लाखों खर्च करना कोई नई बात भी नहीं है। लेकिन कार के बदले कोई नंबर प्लेट पर लाखों नहीं करोड़ों रुपये खर्च कर दे तो उसे आप क्या कहेंगे? हम तो इसे भी शौक ही कहेंगे, जी हां! आखिर शौक बड़ी चीज है। इसी शौक के लिए तो लोग लाखों-करोड़ों पानी की तरह बहा देते हैं।
अफजल खान के पास सबसे महंगी नंबर प्लेट
इन दिनों एक शख्स भी बस अपने शौक के कारण खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अपने शौक को पूरा करने के लिए महाशय ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिए हैं वो भी महज एक गाड़ी की नबंर प्लेट के लिए। दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो वीवीआईपी नंबर पाने के लिए ना जाने कितने तिकड़म लगाते हैं, पैसा बहाते हैं। ऐसा ही कुछ किया है ब्रिटेन के रहने वाले अफजल खान (Afzal Kahn) ने, दरअसल उनकी कार में दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट (world's most expensive car number plate) लगी है, इसकी कीमत जानकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे।
नंबर प्लेट की कीमत 342 करोड़
जी हां! आपका हैरान होना लाजमी है, अफजल की गाड़ी की कीमत 12.54 करोड़ रुपये है जबकि नंबर प्लेट के लिए उन्होंने पूरे 4 करोड़ रुपये खर्च किए थे। मौजूदा समय में ये 4 करोड़ की नंबर प्लेट 342 करोड़ की हो गई है। बता दें कि नंबर प्लेट सप्लाइयर वेबसाइट Regtransfers ने नंबर प्लेट की ये भारी-भरकम रकम तय की है।
दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट
अफजल एक कार डिजाइनर हैं, साल 2008 में उन्होंने F1 नंबर प्लेट खरीदी थी और उसे अपनी 12.54 करोड़ की Bugatti Veyron कार पर लगा दिया। वहीं मोटरिंग एक्सपोजर मैगजीन ने इस नंबर प्लेट को दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट करार दिया है। इस नंबर प्लेट के लिए इतनी मोटी रकम मिलने के बाद भी अफजल इसे बेचना नहीं चाहते हैं। वास्तव में वो इससे भी बड़े ऑफर के इंतजार में बैठे हैं।