Coronavirus : उत्तराखंड की सीमाएं की गईं सील, घरेलू पर्यटकों के आने पर भी लगाई रोक

Coronavirus : उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रदेश की सीमाएं सील कर दी गई हैं। देश के अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा विदेशी पर्यटक भी प्रदेश में नहीं घुस सकेंगे।;

Update: 2020-03-20 13:23 GMT

Coronavirus : उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रदेश की सीमाएं सील कर दी गई हैं। देश के अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा विदेशी पर्यटक भी प्रदेश में नहीं घुस सकेंगे। 

प्रदेश में तत्काल प्रभाव से सभी घरेलू और विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। उत्तराखंड सरकार का कहना है कि अनावश्यक भ्रमण ना करें और कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने में प्रदेश सरकार की पूरी मदद करें। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तरफ से इसके संबंध में आदेश दिए गए हैं। 

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश में तत्काल प्रभाव से सभी घरेलू और विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। आप सभी से आग्रह है कि अनावश्यक भ्रमण ना करें और कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने में प्रदेश सरकार की पूरी मदद करें।


Tags:    

Similar News