International Yoga Day 2019 : पिछले 20 साल से फ्री में योग सिखा रहे दून के राधेश्याम जोशी

कहते हैं जब आप किसी की मदद करने की ठान ही लें तो भला कौन रोक सकता है आपको। उत्तराखंड में ऐसे ही एक शख्स हैं जो पिछले 20 साल से बिना किसी से पैसा लिए योग सिखा रहे हैं। कोई भी मौसम हो गांधी पार्क में 50 की संख्या में लोग योग सीखते दिख ही जाएंगे।;

Update: 2019-06-21 04:44 GMT

कहते हैं जब आप किसी की मदद करने की ठान ही लें तो भला कौन रोक सकता है आपको। उत्तराखंड में ऐसे ही एक शख्स हैं जो पिछले 20 साल से बिना किसी से पैसा लिए योग सिखा रहे हैं। कोई भी मौसम हो गांधी पार्क में 50 की संख्या में लोग योग सीखते दिख ही जाएंगे।

दून के 88 वर्षीय राधेश्याम जोशी 1990 में सर्वे ऑफ इंडिया से सेवानिवृत हुए उसके बाद वह भारतीय योग संस्थान से जुड़ गए और लोगों को योग के फायदे बताने के साथ-साथ उन्हें नित योग सिखाने लगे। इस दौरान बहुत लोगों को जटिल बीमारियों से राहत मिली।

देखते ही देखते उनके योग शिविर में लोगों की भीड़ जुटने लगी। जाड़ा, हो या गर्मी हर मौसम में सुबह साढ़े पांच बजे उठने वाले राधेश्याम के पहले ही वहां दर्जनों लोग आ जाते थे। और ध्यान लगाने शुरू कर देते हैं।

राधेश्याम जोशी के समाजिक योगदान को देखते हुए उन्हें प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अपने साथ योग करने के लिए आमंत्रित किया। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर उन्होने सीएम के साथ पवेलियन ग्राउंड पर योग किया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News