उत्तराखंड: अल्मोड़ा और चमौली में फटा बादल, अगले 24 घंटे में तेज आंधी और बारिश को लेकर 'रेड अलर्ट' जारी
एक ओर जहां उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया जा रहा तो दूसरी तरफ उत्तराखंड में ओलावृष्टि, तेज आंधी और बिजली गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश के बाद बादल फटने से एक शख्स की मौत हो गई।;
एक ओर जहां उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया जा रहा तो दूसरी तरफ उत्तराखंड में ओलावृष्टि, तेज आंधी और बिजली गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही तेज बारिश के भी अनुमान हैं।
बारिश और ओलावृष्टि के कारण उत्तराखंड में दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की कमी आ जाएगी। प्रदेश में इस समय 38 डिग्री तापमान है। उत्तराखंड में होने वाली बारिश के बाद पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश व दिल्ली को भी भीषण गर्मी के कहर से निजात मिल सकती है। उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश के बाद बादल फटने से एक शख्स की मौत हो गई।
#WATCH Following heavy rainfall in Almora yesterday, muddy water flows in a seasonal river in Chaubatia. #Uttarakhand pic.twitter.com/MrY2nz0nX1
— ANI (@ANI) June 3, 2019
उत्तराखंड के जंगलों में इस बार कई बार आग लगी। इस समय भी आग की घटनाओं से जंगल जल रहा है। मौसम विभाग भी जंगल में लगी आगों के सामने हमेशा से असहज रहा है उसे भी बारिश का इंतजार है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रभावित इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही पहाड़ पर यात्रा करने वालों को अगले 24 घंटे यात्रा करने को लेकर एहतियात बरतने को कहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App