उत्तराखंड : प्रदेश के सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले 36 घंटों में जोरदार बारिश का अनुमान

उत्तराखंड में इन दिनों मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों में प्रदेश के साथ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।;

Update: 2019-08-06 04:14 GMT

उत्तराखंड में इन दिनों मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों में प्रदेश के साथ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ज जारी किया है। विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तरकाशी, देहरादून, रूद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी में बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले एक हफ्ते तक लगातार तेज बारिश होने का अनुमान है। कुछ इलाकों मे छिटपुट तो कुछ जिलों में भारी बारिश का होगी। बादल हटने का तो सवाल ही नहीं।

गौरतलब है कि पिछले 15 दिन से उत्तराखंड में जोरदार बारिश हो रही है। बीते दिनों जिले के स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए थे। अगले कुछ दिन अगर ऐसा ही रहा तो दोबारा स्कूल बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News