उत्तराखंड समेत इन राज्य के व्यापारियों को मिली जीएसटी से राहत
जीएसटी काउंसिल पहाड़ी राज्यों के लिए सालाना टर्नओवर 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने पर सहमति जताई है।;
उत्तराखंड के तीस हजार से ज्यादा व्यापारियों के लिए दीवाली पर सरकार का बड़ा तोहफा मिला है। खबर है कि उत्तराखंड के व्यापारी जीएसटी के दायरे से बाहर हो सकते हैं।
बता दें कि जीएसटी काउंसिल हिमालयी राज्यों के लिए सालाना टर्नओवर 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने जा रही है। जिससे उम्मीद है कि 20 लाख तक का व्यापार करने वाले व्यापारियों को इससे फायदा मिलेगा।
20 लाख से कम सालाना टर्नओवर वाले व्यापारियों को जीएसटी में पंजीकरण की बाध्यता खत्म हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड समेत पहाड़ों के अन्य राज्यों की मांग पर जीएसटी काउंसिल ने छोटे राज्यों के व्यापारियों के लिए सालाना टर्न ओवर की सीमा बढ़ाने पर सहमत जताई है।
बता दें कि यूपी समेत कई राज्यों में पहले से ही जीएसटी पंजीकरण के लिए 20 लाख सालाना टर्नओवर की सीमा तय की गई है। जीएसटी में राज्य में अभीतक एक लाख दो हजार के करीब व्यापारी पंजीकरण करा चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App