Pitru Paksha 2022: 10 सितंबर से शुरु होगा पितृ पक्ष, इन कार्यों पर लग जाएगा ब्रेक

Pitru Paksha 2022: अब पितृ पक्ष को प्रारंभ होने के केवल दो दिन ही शेष हैं, 10 सितंबर से पितृ पक्ष प्रारंभ हो जाएगा। वहीं 25 सितंबर 2022 को पितृ पक्ष का समापन होगा। इस दौरान मांगलिक कार्यों समेत अन्य कई प्रकार के कार्य वर्जित माने जाते हैं और इस दौरान इन महत्वपूर्ण कार्यों पर भी ब्रेक लग जाते हैं। तो आइए जानते हैं पितृ पक्ष में किन कार्यों पर ब्रेक लग जाता है, अर्थात वे कौन से कार्य हैं, जिन्हें पितृ पक्ष के दौरान नहीं किया जाता है।
शुभ और मांगलिक कार्य (Shubh And manglik karya)
पितृ पक्ष के दौरान सभी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लग जाता है, अस दौरान शादी-विवाह, मुंडन संस्कार, यज्ञोपवीत संस्कार, नामकरण संस्कार, कर्णछेदन संस्कार, अन्नप्रासन संस्कार समेत सभी प्रकार के मांगलिक कार्य वर्जित माने जाते हैं। पितृ पक्ष में केवल पितृ संबंधी संस्कार ही किए जाते हैं, इस दौरान श्राद्ध, तर्पण, स्नान-दान आदि कर्मकाण्ड करने का विधान है। पितृ पक्ष में पितरों के निमित्त कर्मकाण्ड करने का विधान बताया गया है।
शॉपिंग (shopping)
पितृ पक्ष में किसी भी प्रकार की शॉपिंग नहीं की जा सकती है। इस दौरान वस्त्र-आभूषण, वाहन और जमीन आदि की खरीदारी भी वर्जित मानी जाती है। पितृ पक्ष में किसी भी प्रकार की खरीदारी करने पर आपके पितर रुष्ट हो सकते हैं।
नाखून और बाल कटवाना (Nakhun And Bal Katvana)
पितृ पक्ष के दौरान नाखून और बाल कटवाना भी निषेध माना जाता है। पितृ पक्ष में नाखून-बाल और सेविंग आदि कराने से पितरों के कोप का सामना करना पड़ सकता है।
गृह निर्माण (Build House)
पितृ पक्ष के दौरान भवन निर्माण कार्यों पर भी पूरी तरह से रोक लग जाती है, वहीं अगर आपके भवन का निर्माण कार्य पहले से चल रहा है तो ऐसे कार्य निर्बाध रुप से चलते रहते हैं।
नए कारोबार (New Business)
पितृ पक्ष के दौरान कोई भी नया बिजनेस शुरू नहीं करना चाहिए। पितृ पक्ष में नए कारोबार को प्रारंभ करने से उसमें हानि के चांस अधिक होते हैं और आपको घाटा हो सकता है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS