Sun Transit 2020: 14 जून 2020 सूर्य का मिथुन राशि मे गोचर , जानिए कन्या राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव

Sun Transit 2020: 14 जून 2020 सूर्य का मिथुन राशि मे गोचर , जानिए कन्या राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव
X
सूर्य 14 जून रविवार को रात्रि के 11 बजकर 40 मिनट पर वृषभ राशि से निकल कर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएगा और 16 जुलाई सुबह 10 बजकर 32 मिनट तक मिथुन राशि में स्थित होगा। इसके बाद कर्क राशि में प्रवेश कर जाएगा।

Sun Transit 2020: सूर्य एक राशि में एक माह की अवधि तक गोचर करता है। इस दौरान विभिन्न राशि के अलग अलग भागों में स्थित होकर उन्हें प्रभावित भी करता है। सूर्य सिंह राशि का स्वामी है और इसके समीप आने पर किसी तरह का प्रभाव शून्य हो जाता है। ज्योतिष में सूर्य को जगत की आत्मा कहा गया है। सूर्य के बिना पृथ्वी पर मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। सूर्य के प्रकाश से समस्त जीवों को जीवन मिलता है और सूर्य को नव ग्रहों को राजा की उपाधि दी गई है। कुण्डली में सूर्य आत्मा, पिता, पूर्वज, उच्च पद, सरकारी नौकरी और मान सम्मान आदि का कारक कहा गया है। जन्मकुण्डली में सूर्य के शुभ प्रभाव से मान सम्मान, सरकारी नौकरी, राजनैतिक जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है।

सूर्य 14 जून रविवार को रात्रि के 11 बजकर 40 मिनट पर वृषभ राशि से निकल कर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएगा और 16 जुलाई सुबह 10 बजकर 32 मिनट तक मिथुन राशि में स्थित होगा। इसके बाद कर्क राशि में प्रवेश कर जाएगा।

सूर्य का गोचर का कन्या राशि पर प्रभाव

यह गोचर कन्या राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा, क्योंकि सूर्य आपके करियर के दसवें घर में स्थित है और इस घर से जीवन के लक्ष्य, करियर आदि के बारे में पता चलता है। दसवें भाव में सूर्य दिग्बली होते हैं। इस दौरान आपका करियर शिखर पर होगा। इसके साथ आपको नई भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के साथ सम्मानित किया जाएगा। जो आपकी क्षमता के अनुसार सही होगा। पेशेवर और व्यवसायी दोनों ही इस समय में शुभ परिणाम प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

आप इस समय अपने व्यापर में भली भांति जान सकते हैं कि आपके व्यापर में लाभ हो रहा है या हानि। इस समय में आपके सोचने की क्षमता अच्छी हो जाएगी, इससे आप अपने प्रतिद्वदियों से बढ़त हासिल कर सकते हैं। यदि आप कहीं आयात निर्यात या कोई अन्य काम करते है या किसी ऑफिस में कार्यरत है तो आपकी पदोन्नति संभव है और वेतन वृद्धि हो सकते है। जब तक आप अपने निर्णय लेने वाली शक्ति पर अपने अहंकार को हावी नहीं होने देते हैं और बुद्धमानी का स्तमाल कर आगे बढ़ते हैं तब तक यह गोचर आपके लिए सुखद रहेगा। इस गोचर काल में कन्या राशि वाले जातकों को बहुत ही अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं और आपके रुके हुए काम भी पूरे होंगे।

दसवें भाव का संबंध राज्य और पिता से भी होता है, लेकिन इस दौरान सूर्य के साथ राहु के होने से ग्रह की स्थिति भी बन रही है। करियर में कुछ अड़चने भी आ सकती है। सम्मान और प्रतिष्ठा में कहीं कोई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपके कुछ शत्रु ऐसे होंगे जो सामने से वार नहीं करेंगे, जो आपको हानि पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

Tags

Next Story