Chardham Yatra के लिए इतने लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, अब तक GMVN में 5 करोड़ से अधिक बुकिंग

Chardham Yatra के लिए इतने लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, अब तक GMVN में 5 करोड़ से अधिक बुकिंग
X
चारधाम यात्रा को लेकर देश-दुनिया के श्रद्धालुओं में उल्लास देखने को मिल रहा है। अब तक चारधाम यात्रा के लिए 2.50 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए पूरे देश-दूनिया से आने वाले श्रद्धालुओं में एक खास उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रियों के मन में उत्साह का अंदाजा गढ़वाल मंडल विकास निगम यानी जीएमवीएन के गेस्ट हाउस की बुकिंग और यात्रा में लोगों की पंजीकरण से पता लगाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, अब तक जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में लगभग पांच करोड़ की बुकिंग हो चुकी है।

इस साल यात्रियों के लिए चारधाम यात्रा 22 मार्च 2023 से शुरू हो रही है। श्रद्धालुओं के लिए 25 अप्रैल से केदारनाथ और 27 अप्रैल से बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे। चार धाम यात्रा के लिए जाने वाले सारे यात्री ने जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में ऑनलाइन कमरों की बुकिंग कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जीएमवीएन गेस्ट हाउस में 16 फरवरी 2023 से लेकर 10 मार्च 2023 तक करीब पांच करोड़ की बुकिंग हो गई है।

2.50 लाख श्रद्धालुओं ने किया चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन

चारधाम यात्रियों के लिए श्रद्धालुओं ने अब तक 2.50 लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। वहीं, चारधाम में से केदारनाथ धाम के लिए श्रद्धालुओं ने 1.39 लाख और बद्रीनाथ धाम के लिए 1.14 लाख भक्तों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

इस साल यात्रा के लिए बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि देश दुनिया से आने वाले सभी तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुलभ और सुरक्षित बनाने के लिए अच्छी से अच्छी व्यवस्था की जा रही है।

Tags

Next Story