jyotish shastra: नौकरी पाने के सरल और अचूक उपाय, जानिए ...

jyotish shastra: नौकरी पाने के सरल और अचूक उपाय, जानिए ...
X
jyotish shastra: वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखता है। और इसके लिए वह व्यक्ति कड़ी से कड़ी मेहनत भी दिन-रात करता रहता है। लेकिन प्रत्येक व्यक्ति के भाग्य में सरकारी नौकरी नहीं होती है।

jyotish shastra: वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखता है। और इसके लिए वह व्यक्ति कड़ी से कड़ी मेहनत भी दिन-रात करता रहता है। लेकिन प्रत्येक व्यक्ति के भाग्य में सरकारी नौकरी नहीं होती है। और वहीं कठिन मेहनत के बाद भी नौकरी ना मिलने पर उस व्यक्ति और उसके परिजनों को बहुत बुरा भी लगता है। यदि आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है और आप भी उन्हीं मेहनती व्यक्तियों में से एक हैं तो आइए और आप भी कुछ ज्योतिष शास्त्र के उपाय कीजिए अगर ईश्वर ने चाहा तो इन उपायों को करने से आपकी नौकरी की तलाश पूरी हो जाएगी। और संभावना है कि आपको शीघ्र ही नौकरी मिल जाएगी।

Also Read: Paush purnima 2021: पौष पूर्णिमा की तिथि, चंद्रोदय का समय, पूजन विधि और महत्व, जानिए...

हनुमानजी की तस्वीर

अगर आप लाख प्रयत्न करने के बाद भी अभी तक आप नौकरी से वंचित हैं यानि कि आप बेरोजगार हैं। और आप नौकरी की तलाश करते -करते बिलकुल टूट चुके हैं और आपमे अब यह भावना घर कर गई है कि आपको नौकरी तो मिलने वाली नहीं है तो आप अपने घर में उड़ते हुए हनुमानजी की तस्वीर लगाएं। क्योंकि ऐसा राशि के योग के कारण होता है। जिससे जातक को कठिन परिश्रम करने के बाद भी उसका उचित लाभ नहीं मिल पाता। हनुमान जी सब संकटों को हरने वाले देवता हैं। उनकी नियमित पूजा-अर्चना करने से सभी व्याधि और संकटों से निजात मिलती है और आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है।

Also Read: merrychristmas 2020: जानिए, क्रिसमस 2020 की डेट और महत्व

पीतल के लोटे में गंगाजल

अगर कोई बेरोजगार और परेशान व्यक्ति प्रतिदिन पीतल के लोटे अथवा कलश आदि को गंगाजल से भरकर 'चांदी' और 'सोने' की धातु डालकर अपने घर पर सिर से ऊपर के स्थान पर उत्तर-पूर्व दिशा में (ईशान कोण) में रखें। तथा लोटे अथवा कलश के सामने 'ऊँ गंगाधराय नम:' मंत्र का 11 बार जप करें, तो ऐसा करने से उस व्यक्ति और उसके परिवार को ऊपरी बाधाओं से निजात मिलेगी। और उसके घर में धन-धान्य, ऐश्वर्य और संतान की वृद्धि होगी और सरकारी नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे।

भिखारी को दान

अगर आप नौकरी-व्यवसाय आदि के लिए अपने घर से कही बाहर जा रहें हैं और आपको मार्ग में कोई भिखारी मिल जाए तथा वह आपसे पैसे मांगे तो आप उस भिखारी को कुछ पैसे अवश्य दें। तथा आप कभी भी उस भिखारी को खाली हाथ नहीं जाने दें। ऐसा करने से आपको दुआ मिलती है तथा आपके रोजगार के अवसर बढ़ जाते हैं।

पक्षियों को दाना खिलाएं

अगर आप न्रतिदिन सुबह-सुबह पक्षियों को दाना खिलाते हैं और पक्षियों के लिए एक बर्तन में साफ पानी भरकर रखते हैं तो ऐसा करने से भी आपके सोए हुए भाग्य के पट खुल जाते हैं और आपको नौकरी के अवसर प्राप्त होने लगते हैं।

Tags

Next Story