hastrekha shastra: जानिए कौनसी रेखाएं दिलाती हैं राजनीति में सफलता

hastrekha shastra: यदि आप राजनीति के क्षेत्र में अपना करियर तलाश रहे हैं। अथवा आप राजनीति के क्षेत्र में जाना चाहते है तो उसके लिए आपके बुध पर्वत पर खड़ी लाइनें होना बहुत जरुरी होता है। अगर आपके बुध पर्वत पर लाइनें हैं तो आप राजनीति के क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। तो आइए आप भी अपने हाथ की रेखाओं को देखकर जानिए कि आप राजनीति के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं अथवा नहीं।
राजनीति के क्षेत्र मे कदम रखते से पहले आप अपनी हस्तरेखाओं की जानकारी किसी हस्तरेखा विशेषज्ञ से ले सकते हैं। और आप स्वयं भी अपने हाथ की रेखाओं को देखकर विश्लेषण कर सकते है कि आपको राजनीति के क्षेत्र में जाना चाहिए। अथवा राजनीति के क्षेत्र में नहीं जाना चाहिए।
राजनीति के क्षेत्र में कदम रखने से पहले आप अपने एक्टिव हेंड बा विश्लेषण करें, और अपने हाथ पर बने बुध पर्वत पर गौर करें।
अगर आपका बुध पर्वत मजबूत है, और बुध पर्वत के ऊपर तीन-चार या चार से अधिक रेखाएं उभरी हुई हैं तो आप बेझिझक राजनीति के क्षेत्र में कदम रख सकते हैं। लेकिन अगर इसके साथ-साथ दूसरी ओर आपका गुरू पर्वत भी उभरा हुआ है तो आपके लिए राजनीति का क्षेत्र सोने पर सुहागा यानि आप राजनीति के क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। और यदि आपके गुरू पर्वत के उभरे हुए होने के साथ में गुरू पर्वत पर एक त्रिभुज का निशान भी बना हुआ है तो मानों आपको मुंह मांगी मुराद मिल गई। क्योंकि गुरू पर्वत पर बना त्रिभुज आपको राजनीति की ऊंचाईयों पर ले जाने के साथ-साथ महत्वपूर्ण पदों पर भी विराजमान करता है।
और अगर इन सबके साथ-साथ उस व्यक्ति के हाथों की अंगुलियों की पोर थोड़ी नकुली भी हैं तथा अंगुलियों की पहली पोर पर त्रिभुज का निशान होगा और साथ में पोर पर खड़ी लाइनें भी होंगी तो ऐसे व्यक्ति को राजनीति में अपार सफलता मिलती है। और ऐसे व्यक्ति को राजनीति के अलावा किसी और क्षेत्र में जाना ही नहीं चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS