Hindu dharmshastra: दैवीय शक्ति देतीं हैं ऐसे संकेत, हमसे करवाती हैं कुछ महत्वपूर्ण कार्य

Hindu dharmshastra: दैवीय शक्ति देतीं हैं ऐसे संकेत, हमसे करवाती हैं कुछ महत्वपूर्ण कार्य
X
Hindu dharmshastra: दैवीय शक्तियां कई बार हमें जीवन में कुछ संकेत करती हैं लेकिन हम लोग समझ नहीं पाते हैं। और अपने जीवन के ही क्रियाकलापों में लगे रहते हैं। कई बार हम लोग सोते कुछ और है लेकिन हमारे द्वारा सोचे गए कार्य से भी अधिक कुछ अच्छा हो जाता है जिससे समाज में हमारा और हमारे परिवार का मान-सम्मान अचानक से बढ़ जाता है।

Hindu dharmshastra: दैवीय शक्तियां कई बार हमें जीवन में कुछ संकेत करती हैं लेकिन हम लोग समझ नहीं पाते हैं। और अपने जीवन के ही क्रियाकलापों में लगे रहते हैं। कई बार हम लोग सोते कुछ और है लेकिन हमारे द्वारा सोचे गए कार्य से भी अधिक कुछ अच्छा हो जाता है जिससे समाज में हमारा और हमारे परिवार का मान-सम्मान अचानक से बढ़ जाता है। ऐसा होने पर समझ लें कि हमारे ऊपर किसी दैवीय शक्ति की कृपा है जोकि हम करना तो कुछ चाह रहे हैं लेकिन वो शक्ति हमसे कुछ और अच्छा करवा रही है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही दैवीय संकेतों के बारे में जिससे आप जान सकते हैं कि आप के ऊपर किसी अच्छी आत्मा अथवा दैवीय शक्ति का साया है।

Also Read: Pradosh Vrat : प्रदोष व्रत करने से मिलती है सफलता, जानें किस कार्य की सिद्धि के लिए कब से शुरू करें उपवास

1. आप अच्छे मार्ग पर हैं

धर्मशास्त्रों का मत है कि दैवीय शक्तियां केवल उस व्यक्ति की ही मदद करती हैं, जो व्यक्ति दूसरे लोगों के दुख को अपना दुख समझता है। जो व्यक्ति बुराइयों से दूर रहता है और साथ ही जो व्यक्ति गलत विचारों से अपने को दूर रखता है, जो व्यक्ति नियम से अपने आराध्य की आराधना करता है अथवा जो व्यक्ति पुण्य के काम में रत रहता है।

2. ब्रह्म मुहूर्त में आंखें खुल जाना

शास्त्रों के अनुसार यदि आपकी आंखें प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में शनि रात्रि के अंतिम प्रहर 3 बजे से 5 बजे के बीच अनायास ही खुल जाती हैं तो आप समझ लें कि दैवीय शक्तियां आपके अनुकूल हैं, क्योंकि यह वही समय होता है जब देवता आकाश में विचरण करते हैं। आयुर्वेद में बताया गया है कि इस समय चलने वाली हवा अमृततुल्य होती है। और यह समय अमृत वेला होती है। कहा जाता हैं कि इस दौरान दुनिया में केवल 13 प्रतिशत लोगों की ही आंखें खुलती हैं।

3. देवस्थान अथवा देवताओं के स्वप्न

अगर आपको लगातार मंदिर या किसी देवस्थान के स्वप्न आते हैं। अथवा आप स्वप्न में आकाश में उड़ते हैं या आप स्वप्न में किसी देवी-देवता से बातचीत करते हैं तो आप समझ लें कि दैवीय शक्तियां आप पर बहुत मेहरबान हैं।

4. घटनाओं का पहले से ज्ञान

यदि आपको भविष्य की घटनाओं का पहले से ही आभास हो जाता है, तो आप समझ लीजिए कि आप के ऊपर दैवीय शक्तियों की कृपा है।

5. परिजनों का प्रेम

अगर आपके सभी परिजन आपकी बात मानते हैं और आपकी इच्छानुसार कार्य करते हैं और वे सभी लोग आपसे प्रेम करते हैं तथा आप भी उनसे प्रेम करते हैं तो आप जान लें कि दैवीय शक्तियां आप पर बहुत प्रसन्न हैं।

6. गहरी नींद में सोते हुए अचानक कोई जानी- पहचानी आवाज का महसूस होना

अगर आप रात के दौरान गहरी नींद में सो रहे हैं और अचानक से आपको ऐसा लगे कि किसी व्यक्ति ने आपको आवाज दी है और साथ ही आप तत्काल ही उठ कर बैठ जाएं, परन्तु फिर आपको ऐसा लगे कि उस स्थान पर तो कोई है ही नहीं। लेकिन आपको महसूस होने वाली आवाज एकदम स्पष्ट थी। और ऐसा आपके साथ कुछ समय के दौरान कई बार घटित हो जाए तो आप समझ लीजिए कि आप के ऊपर किसी अलौकिक शक्ति की कृपादृष्टि है।

Tags

Next Story