Jyotish shastra: बहुत गुस्से वाली होती हैं इन नामों वाली सासू मां, पूरे परिवार पर रहता है इनका खौफ

Jyotish shastra: सास-बहू का रिश्ता हमेशा से ही बड़ा बदनाम रहा है। जहां एक तरफ बहू को शिकायत रहती है कि उसकी सास कभी मां नहीं बन सकती है। तो वहीं सास का ये मानना होता है कि उसकी बहू कभी बेटी नहीं बन सकती है। सास-बहू की तू-तू, मैं-मैं की परंपरा बहुत पुरानी हो चुकी है। इनके बीच आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर महायुद्ध छिड़ ही जाता है। अगर बहू घर में शेर होती है तो सास सवा शेर होती है। किसी घर में सास की अधिक चलती है तो किसी घर में बहू की अधिक चलती है। वैसे जिस घर में सास का गुस्सा खतरनाक होता है वहां हमेशा उसी की चलती है। कई बार तो सास के गुस्से के आगे बहू ही नहीं पूरा परिवार ही खौफ खाता है। तो आइए आज आप भी जानें कुछ ऐसे ही नाम वाली सास के बारे में जिनके गुस्से से पूरा परिवार खौफजदा रहता है।
1. H नाम वाली सासू मां
इस नाम की सासू मां को बड़ी जल्दी ही गुस्सा आने लगता है। इनके अंदर सब्र नाम की कोई चीज नहीं होती है। इन्हें घर में सभी काम परफैक्ट चाहिए होते हैं। अगर किसी काम को करने में कोई कमी रह जाए तो इनका गुस्सा फूट पड़ता है। से अपनी बहू से उम्मीद रखती हैं कि वो घर के सभी काम जल्दी और सही तरीके से निपटाए। अधिकतर महिलाओं में अपनी बहू से लड़ाई काम को लेकर ही होती है। हालांकि जब ये गुस्सा करती हैं तो कुछ देर बाद शांत भी हो जाती हैं।
2. K नाम वाली सासू मां
K नाम वाली सास का गुस्सा बहुत ही खतरनाक होता है। ये गुस्से में आकर ऐसी-ऐसी बातें सुनाती हैं कि जोकि सीधे जाकर दिल में चुभती हैं। से जब गुस्सा करती हैं तो पूरा घर तो छोड़िए पूरे मोहल्ले को पता चल जाता है। इस नाम वाली सासू मां से बहूएं खौफ खाती हैं। इसलिए जहां तक हो सके इन्हें गुस्सा ना ही दिलाएं। तो अच्छा रहता है।
3. N नाम वाली सासू मां
N नाम की सासू मां का गुस्सा हमेशा उनकी नाक पर ही रहता है। इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि ये हमेशा गुस्सा होने का कोई ना कोई बहाना ढूंढती हैं। अगर कोई इन्हें जरा सा भी छेड़ दे तो इनका गुस्सा ज्वालामुखी की तरह फूट पड़ता है। इसलिए आप जब भी इनसे बातचीत करें तो बड़ी सोच समझकर ही करें। ये दूसरों की बातों का बहुत जल्दी ही बुरा मान जाती हैं।
4. P नाम वाली सासू मां
P नाम वाली सासू मां की दो पर्सनल्टी होती हैं। जब ये अपनी बहू को प्यार करती हैं तो हद से ज्यादा प्यार करती हैं। और उसका ख्याल भी खूब अच्छे से रखती हैं। लेकिन जब इन्हें गुस्सा आता है तो इनसे बुरा भी कोई नहीं होता है। एक तरह से ये आपकी मां की तरह होती हैं। लेकिन अगर आप कोई गलत काम करती हैं तो आपको मारपीट कर ये सुधार भी देती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS