Jyotish shastra: जानिए कैसा होता हैं A, K, M, T, P, S, R, N और G नाम के जातकों का व्यक्तित्व

Jyotish shastra: जानिए कैसा होता हैं A, K, M, T, P, S, R, N और G नाम के जातकों का व्यक्तित्व
X
Jyotish shastra: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जातक के नाम के साथ अनेक गुण और खूबियां जुड़ी होती हैं। और अनेक जातकों को स्वभाव भी उनके नाम के साथ मेल खाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार जिन जातकों का नाम अग्रेजी के A, K, M, T, P, S, R, N और G अक्षर से शुरू होता है, उनके व्यक्तित्व में कुछ खास बातें होती हैं। तो आइए जानते हैं इन लोगों के व्यक्तित्व की कुछ खास बातों के बारे में।

Jyotish shastra: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जातक के नाम के साथ अनेक गुण और खूबियां जुड़ी होती हैं। और अनेक जातकों को स्वभाव भी उनके नाम के साथ मेल खाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार जिन जातकों का नाम अग्रेजी के A, K, M, T, P, S, R, N और G अक्षर से शुरू होता है, उनके व्यक्तित्व में कुछ खास बातें होती हैं। तो आइए जानते हैं इन लोगों के व्यक्तित्व की कुछ खास बातों के बारे में।

Also Read: Mokshada Ekadashi 2020: ऐसे करें मोक्षदा एकादशी के दिन आरती, सभी मनोकामना होंगी पूरी


A, K, M, T, P, S, R, N और G नाम के लड़कों का व्यक्तित्व

इन अक्षरों से शुरू होने वाले नाम के लोग स्वभाव से थोड़े शर्मीले जरुर होते हैं। परंतु जो उन्हें बोलना है, उसे ये लोग फटाक से बोल देते हैं। ये लोग काफी इंटेलिजेंट होते हैं। तथा ये लोग किसी भी काम को अपने ढंग से करते हैं। परिवार के साथ ये लोग थोड़े चिड़चिड़े बनकर रहते हैं। लेकिन अपने परिवार के हर सदस्य से ये लोग बहुत प्यार करते हैं। ये लोग झगड़ा करने और करवाने में नंबर-1 होते हैं। और अधिकतर लड़कियों को परेशान करते हैं। इसके अलावा इस नाम वाले लड़के काफी सुन्दर और आकर्षित होते हैं। इन नाम वाले लड़कों को लड़कियां बेहद पसंद करती हैं।

Also Read: Gita jayanti 2020: किस दिन मनाई जाएगी गीता जयंती, जानिए महत्व और पूजाविधि


A, K, M, T, P, S, R, N और G नाम की लड़कियों का व्यक्तित्व

A, K, M, T, P, S, R, N और G नाम वाली लड़कियां बहुत ही सुन्दर और स्मार्ट होती हैं। तथा अपने परिवार से बहुत ही प्यार करती हैं। वो अपने परिवार के खिलाफ एक शब्द भी सुनना पसंद नहीं करती हैं। अधिकतर अपने प्रेम का इजहार अपनी सहेलियों से करवाती हैं। ये देखने में काफी क्यूट और खूबसूरत होती हैं। ये लड़कियां थोड़ी शर्मीली जरुर होती हैं। लेकिन चालाक भी कम नहीं होती। ये लड़कियां अच्छा पहनावा पसंद करती हैं। सफेद और गुलाबी रंग इनका पसंदीदा रंग होता है।

Tags

Next Story