Lal Kitab : साल 2021 में नवग्रहों को ऐसे करें शांत, जानें संकटों से मुक्ति के 12 खास उपाय

Lal Kitab :  साल 2021 में नवग्रहों को ऐसे करें शांत, जानें संकटों से मुक्ति के 12 खास उपाय
X
Lal Kitab : साल 2020 कुछ ज्यादा ही संकटों से घिरा रहा। और अब साल 2021 से बहुत ही उम्मीदें हैं। ऐसे में आप पर किसी ग्रह या राशि के परिवर्तन होने का कोई असर ना हो, और किसी भी ग्रह नक्षत्र के बुरे प्रभाव की चपेट में आप ना आएं। तो आइए इसके लिए जानते हैं लाल किताब के अनुसार नौ ग्रहों के नौ उपायों के बारे में और साथ ही अन्य तरह के तीन और उपायों के बारे में।

Lal Kitab : साल 2020 कुछ ज्यादा ही संकटों से घिरा रहा। और अब साल 2021 से बहुत ही उम्मीदें हैं। ऐसे में आप पर किसी ग्रह या राशि के परिवर्तन होने का कोई असर ना हो, और किसी भी ग्रह नक्षत्र के बुरे प्रभाव की चपेट में आप ना आएं। तो आइए इसके लिए जानते हैं लाल किताब के अनुसार नौ ग्रहों के नौ उपायों के बारे में और साथ ही अन्य तरह के तीन और उपायों के बारे में।

Also Read: Jyotish Shastra : राशियों के अनुसार ऐसे करें स्नान, आपको मिलेगा लाभ

लाल किताब के अनुसार ग्रहों के उपाय


1. सूर्य

बहते हुए पानी में गुड‍़, तांबा या तांबे का सिक्का बहाएं, सूर्य को अर्घ्य दें या भगवान विष्णु की उपासना करें।


2. चंद्र

दूध या पानी से भरा बर्तन सिरहाने रखकर सोएं और अगले दिन कीकड़ की जड़ में सारा जल डाल दें या भगवान शिव की उपासना करें।


3. मंगल

सफेद सुरमा आंखों में लगाए, बहते पानी में रेवड़िया, बताशे, शहद व सिंदूर बहाएं या हनुमान चालीसा का पाठ करें।


4. बुध

कन्याओं को हरे वस्त्र और हरी चुड़िया दान करें, दांत साफ रखें या दुर्गा मंदिर में माता को अगरबत्ती लगाकर चुनरी चढ़ाएं।


5. गुरू

माथे पर चंदन या केसर का तिलक लगाएं, पीपल की जड़ में जल चढ़ाएं, चने की दाल दान करें या विष्णु एवं बृहस्पति की पूजा करें।


6. शुक्र

ज्वार, चरी, घी, कर्पुर, दही का दान करें, सुगंधित पदार्थों का प्रयोग करें या माता लक्ष्मी एवं काली माता की पूजा करें।


7. शनि

कीकर की दातुन करें, पेड़ों की जड़ों में तेल डालें या शनि मंदिर में छाया दान करें या भगवान भैरव की उपासना करें।


8. राहु

जौ को दूध से धोकर बहते पानी में बहाएं, मूली का दान करें या कोयला बहते पानी में बहाएं, जेब में चांदी की ठोस गोली रखें।


9. केतु

काले और सफेद तिल बहते पानी में बहाएं या काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

खास तीन तरह के उपाय

1. बजरंग बाण का पाठ

लाल किताब के अनुसार यदि व्यक्ति को राहु और केतु सता रहे हैं और उसके काम नहीं बन रहे हैं या उसके ऊपर मौत का साया मंडरा रहा है तो उस व्यक्ति को मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी का ध्यान और बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।

2. चोला चढ़ाना

पांच शनिवार को हनुमान जी की मूर्ति पर चोला जरुर चढ़ाएं कम से कम पांच बार हनुमान जी को चोला चढ़ाने से आपके सभी तरह के और बड़े से बड़े संकटों का अंत हो जाएगा। चोला चढ़ाने के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद बनारसी पान का बीड़ा भी अर्पित करें।

3. बरगद के पत्ते पर आटे का दीया जलाएं

आप प्रत्येक मंगलवार या शनिवार को हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद बड़ के पत्ते पर आटे का दीया जलाकर उसे हनुमान जी के मंदिर में रखने से भी व्यक्ति के बड़े से बड़े दुख दूर हो जाते हैं।

Tags

Next Story