Lal kitab: बीमारी दूर करने के उपाय, जानिए...

Lal kitab: बीमारी दूर करने के उपाय, जानिए...
X
Lal kitab: जब कोई गंभीर रोग किसी व्यक्ति को लग जाता है तो वह रोग मृत्यु पर्यन्त तक उसका पीछा नहीं छोड़ता है। ऐसे में उस व्यक्ति का शरीर, घर-परिवार सबकुछ बिखर जाता है।

Lal kitab: जब कोई गंभीर रोग किसी व्यक्ति को लग जाता है तो वह रोग मृत्यु पर्यन्त तक उसका पीछा नहीं छोड़ता है। ऐसे में उस व्यक्ति का शरीर, घर-परिवार सबकुछ बिखर जाता है। और वह व्यक्ति और उसका परिवार उपचार के लिए दर-दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर हो जाता है। लाल किताब में ऐसे ही कुछ उपाय बताए गए हैं जिनके करने से आप गंभीर रोगों से भी निजात पा सकते हैं। तो आइए आप भी जानें पंडित विजयपाल शास्त्री के अनुसार लाल किताब के कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में।

Also Read: Surya Grahan 2021: जानिए वर्ष 2021 में कब और कहां लगेंगे सूर्यग्रहण

1. प्रत्येक माह के अंत में एक बार परिवार के सदस्यों और उस माह में जितने भी अतिथि आपके घर आए हों उनकी संख्या को जोड़ने के बाद उस संख्या से चार मीठी रोटियां अधिक बनाकर कुत्तों को खिलाएं। ऐसा करने से आपके घर के आसपास कोई बीमारी नजर नहीं आएगी।

2. एक पक्का हुआ कद्दू यानी पेठा साल में एक बार किसी धर्मिक स्थल पर दान करें। ऐसा करने से भी आपके घर से बीमारी और नाकारात्मक ऊर्जा दूर होगी।

3. जब भी आप किसी मरघट के पास से निकलें तो उस मरघट में एक या दो रुपये का सिक्का डाल दें। ऐसा करने पर ऐसी मान्यता है कि इस उपाय को करने से देवीय सहायता व्यक्ति को प्राप्त होती है।

Also Read: Mithun Rashifal 2021: जानिए मिथुन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2021

4. जब आपके घर में कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो तो उस व्यक्ति के सिरहाने एक सिक्का प्रतिदिन रखकर अगले दिन सुबह उस सिक्के को किसी हरिजन को दान दें। और इस उपाय को 43 दिन तक लगातार करें।

5. प्रतिदिन गाय-कुत्तों और कोवा को रोटी डालने से व्यक्ति बुरे प्रभावों से बच जाता है।

6. अगर आपके घर-परिवार में कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार है। और उस व्यक्ति को लगातार दवाईयां खिलाने के बाद भी कोई लाभ नहीं हो रहा है, तो लगातार तीन दिन तक गेहूं के आटे का पेड़ा बनाकर और एक लोटा पानी व्यक्ति के सिर के ऊपर से उतारा करके लोटे के जल को किसी पौधे में डाल दें, और पेड़ा किसी गोमाता को खिला दें। निश्चित ही उस व्यक्ति को इन तीन दिनों के अन्दर कुछ अच्छा महसूस होने लगेगा।

Tags

Next Story