Shakun Shastra : छिपकली का जमीन पर यूं चलते देखना आपके लिए कैसा होता है, जानें...

Shakun Shastra : छिपकली का जमीन पर यूं चलते देखना आपके लिए कैसा होता है, जानें...
X
Shakun Shastra : व्यक्ति अपने जीवन में प्रतिदिन कोई ना कोई आश्चर्यजनक घटना देखता है। वहीं एक ऐसा जीव है छिपकली। जी हां! छिपकली हमारे घरों में ही पाया जाने वाला एक जीवन है, जोकि अकसर ही हमारे घर की दीवारों पर रेंगता हुआ देखा जा सकता है।

Shakun Shastra : व्यक्ति अपने जीवन में प्रतिदिन कोई ना कोई आश्चर्यजनक घटना देखता है। वहीं एक ऐसा जीव है छिपकली। जी हां! छिपकली हमारे घरों में ही पाया जाने वाला एक जीवन है, जोकि अकसर ही हमारे घर की दीवारों पर रेंगता हुआ देखा जा सकता है। वहीं छिपकली को अकसर जमीन पर भी चलते हुए देखा जा सकता है। वैसे तो अधिकतर छिपकली दीवार पर ही रेंगती है, लेकिन अचानक से आपको छिपकली जमीन पर चलती हुई नजर आ जाए तो शकुनशास्त्र के मुताबिक, यह किस तरह का संकेत देती है और आने वाले निकट भविष्य में आपको इसके क्या फल प्राप्त हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं छिपकली का जमीन पर रेंगना किस ओर संकेत करता है।

अगर आप यह देख रहे हैं कि, कोई छिपकली आपके सामने जमीन पर चल रही है तो शकुन शास्त्र के मुताबिक, आपके सामने छिपकली का जमीन पर चलना आपके लिए बहुत ही शुभ और सकारात्मक माना जाता है।

यदि आप किसी भी छिपकली को जमीन पर चलते हुए देखते हैं तो आपको प्रसन्न होने की जरुरत है, क्योंकि इस तरह की घटना आपके निकट जीवन में आपकी आर्थिक मजबूत होने का संकेत देती है और माना जाता है कि, अब मां लक्ष्मी जी कुछ ही दिनों में आपकी दरिद्रता को समाप्त करने वाली हैं और हो सकता है कि, आपके निकट भविष्य में आपको किसी से अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है। तो इसी लिए आपके लिए खुश होने की जरुरत है।

वहीं शकुन शास्त्र की मानें तो छिपकली का जमीन पर चलना आपके लिए आपके आपके परिवार के लिए संकटों से बाहर निकले का भी संकेत माना जाता है और इस हर नजरिये से शुभ ही शुभ माना जाता है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Tags

Next Story