Swapan shastra: सपने में पानी देखने के मतलब जानिए...

Swapan shastra: हर व्यक्ति कोई ना कोई सपना देखता ही है। कहा जाता है कि सपने हमारी जिन्दगी से किसी ना किसी तरह से जुड़े होते हैं। व्यक्ति के मन का सपनों के साथ बहुत ही गहरा संबंध होता है। शास्त्रों में ऐसे बहुत से संकेत बताए गए हैं जिसके द्वारा इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपका आने वाला समय कैसा होगा। अगर कोई सपना नींद में आपको बार-बार आ रहा है तो हो सकता है कि वो सपना आपके वास्तविक जीवन में घटित घटनाओं का ही एक संकेत हो। तो आइए जानते हैं सपने में पानी देखने के मतलब के बारे में। सपने में पानी या तालाब देखने के कई मायने हो सकते हैं।
Also Read: swapan shastra: सपने में लड़की देखने का ये फल, जानिए...
1. सपने में बारिश का पानी देखना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में बारिश का पानी देखना बहुत ही शुभ माना गया है। जो लोग सपने में बरसात या फिर बारिश की बूंदें देखते हैं तो कहा जाता है कि भविष्य में ऐसे लोगों के जीवन में किसी प्रकार का शुभ काम हो सकता है।
Also Read: Vashikaran Mantra: लौंग के साथ ऐसे करें मंत्र का जप, आप जिसे चाहेंगे वहीं स्त्री आपकी मानेगी बात
2. कुएं का पानी देखना
सपने में कुएं का पानी देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। यदि कोई व्यक्ति सपने में कुएं का पानी देखता है तो इसका अर्थ हैं कि बहुत ही जल्दी उसे धनलाभ होने की संभावना है।
3. सपने में नदी देखना
स्वप्नफल और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में नदी देखना बहुत ही शुभ माना गया है। अगर कोई व्यक्ति सपने में नदी देखता है तो कहा जाता है कि आपकी सारी इच्छाएं और आकांक्षाएं बहुत शीघ्र ही पूरी होने वाली हैं।
4. सपने में साफ सुथरा पानी देखना
जब कोई अपने सपने में स्वच्छ और निर्मल जल देखता है तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि ऐसे व्यक्ति को जल्दी ही उसके द्वारा किए गए कार्यों में सफलता मिलने वाली है। इस तरह का सपना आने वाली जिंदगी के लिए अच्छा संकेत माना जाता है।
5. सपने में बाढ़ देखना
स्वप्न फल और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में बाढ़ देखने का मतलब है कि ऐसे व्यक्ति को निकट भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS