Tantra shastra: भूत-प्रेत और ऊपरी बाधाओं से ऐसे पाएं निजात, जानिए...

Tantra shastra: कई बार लोगों की हंसी-खेली जिन्दगी में नकारात्मक और भूत-प्रेत आदि ऊपरी हवाओं के कारण ग्रहण सा लग जाता है। और व्यक्ति का जीवन दुखमय हो जाता है। इससे पीड़ित व्यक्ति ही नहीं बल्कि उसके घर और परिवार के लोग भी परेशान हो जाते हैं। ऐसे व्यक्ति के घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। लोग इस प्रकार की बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए तांत्रिक और ओझा आदि के पास जाते हैं। और कई बार तांत्रिक और ओझा आदि से भी उन्हें इस समस्या का समाधान नहीं मिलता है। तो आइए जानते हैं ऐसी बाधाओं से मुक्ति पाने के अचूक उपायों के बारे में।
Also Read: Jyotish shastra: जानिए कैसा होता हैं A, K, M, T, P, S, R, N और G नाम के जातकों का व्यक्तित्व
- जिस घर-परिवार तथा व्यक्ति पर ऊपरी बाधा का साया हो उस घर में नियमित रुप से हनुमान चालीसा का पाठ और गायत्री मंत्र का जप तथा हवन कराना चाहिए। इसके अलावा आग में लाल मिर्ची जलाएं। ऐसा करने से ऊपरी हवा से मुक्ति मिल सकती है।
- प्रतिदिन सूर्यास्त के समय एक बर्तन में गाय का 500 ग्राम कच्चा दूध लें और उस दूध में में शहद की नौ बूंदें मिलायें। उसके बाद स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें और अपने घर की छत तथा सभी कमरों, सीढ़ियों, आंगन और गैलरी आदि में दूध के छींटे मारते हुए घर के मुख्य द्वार तक आयें और उस बचे हुए दूध को मैनगेट के बाहर गिरा दें। इस तंत्रक्रिया को करने के दौरान अपने ईष्टदेव का सुमिरन करें। साथ ही इस प्रक्रिया को आप लगातार 21 दिन तक नियम से करें। इसके प्रभाव से आपके घर के ऊपर प्रभावी सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाएंगी।
- रविवार के दिन अपनी दांयी भुजा में काले धतूरे की जड़ बांधने से नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से निजात मिलती है।
- ऊपरी हवाओं से पीड़त व्यक्ति को लहसुन के रस में हींग घोलकर आंख में डालने से अथवा नाक में डालकर सुंघाने देने से पीड़ित को इनसे मुक्ति मिलती है।
- भूत-प्रेत और ऊपरी बाधाओं से निदान के लिए इस मंत्र का जप और हवन अपने घर में प्रतिदिन कराएं।
मंत्र
ओम नमो भगवते रुद्राय नमः कोशेश्वस्य नमो ज्योति पंतगाय नमो रुद्राय नमः सिद्धि स्वाहा।
- अपने मकान के मैन गेट पर श्वेतार्क का पौधा लगाएं। श्वेतार्क के प्रभाव से आपपास के घर भी ऊपरी हवाओं से मुक्त रहते हैं।
- उपले या लकड़ी के कोयले जलाकर उसमें गुग्गल, आदि धूनी की विशेष चीजें डालें और इस आग से उत्पन्न होने वाले धुएं को पीड़ित व्यक्ति को सुंघा दें। इस प्रक्रिया को किसी अनुभवी व्यक्ति से करवाएं। जिसमें पर्याप्त आत्मबल हो।
- रविवार के दिन प्रात: शौच और स्नानादि क्रिया से निवृत्त होने के बाद काले कपड़े की थैली में आठ तुलसीपत्र, आठ काली मिर्च और सहदेई की जड़ बांधकर पीड़ित व्यक्ति के गले में धारण करा दें। ऐसा करने से व्यक्ति को ऊपरी बाधा के साथ-साथ नजर दोष आदि से भी निजात मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS