Sawan Somwar 2023: सावन के तीसरे सोमवार को ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, ये रही पूजा की संपूर्ण विधि

Sawan Somwar 2023: सावन के तीसरे सोमवार को ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, ये रही पूजा की संपूर्ण विधि
X
Adhik Maas Sawan Somwar 2023: कल का दिन सावन माह का तीसरा सोमवार है और इस दिन पूजा का बहुत ही बड़ा महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि जो जातक सावन सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाता है तो उसकी सारी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। तो आइये जानते हैं सावन के तीसरे सोमवार की पूजा विधि के बारे में...

Adhik Maas Sawan Somwar 2023: भगवान शिव के परम भक्तों का पावन महीना सावन चल रहा है। इस बार अधिक मास लगने के कारण सावन माह पूरे 59 दिनों का हो गया है और सावन के सोमवार 4 की बजाय 8 होंगे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव के लिए बहुत ही प्रिय हैं। इसलिए सावन में भगवान शिव को पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही भगवान शिव का आशीर्वाद भी मिलता है। कल (24 जुलाई) को सावन माह का तीसरा सोमवार है और इस दिन पूजा का बहुत ही बड़ा महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि जो जातक सावन सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाता है तो उसकी सारी मनोकामना पूर्ण हो जाती है।

सावन के तीसरे सोमवार पर अगर आप शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं, तो आप पर भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहेगी। ऐसा कहा जाता है कि अगर कुंवारी लड़की सावन सोमवार के दिन व्रत रखकर शिवलिंग पर जल अर्पित करती है, तो उसे अच्छा जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि किस प्रकार सावन के तीसरे सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- Sawan and Adhik Maas 2023: सावन और अधिकमास का दुर्लभ संयोग, एक साथ पूजे जाएंगे भगवान शिव और विष्णु

इस प्रकार करें सावन सोमवार की पूजा

-धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन सोमवार के दिन प्रातकाल उठकर स्नान आदि करें और साफ सुथरा वस्त्र धारण करें।

-इसके बाद गंगाजल से मंदिर का शुद्धिकरण करें।

-शिवलिंग पर जल, गंगाजल, और दूध चढ़ाएं।

-भगवान शिव को सफेद चंदन, बेलपत्र, धतूरा, मावा और फूल जरूर अर्पित करें।

-इस सब चीजों को चढ़ाने के बाद शिव चालीसा का पाठ करें और इसके बाद आरती भी करें।

-अंत में शिव मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें और भगवान शिव का आशीर्वाद लें।

ये भी पढ़ें- Sawan 2023: सावन के व्रत में खाएं पनीर और कुट्टू के पकौड़े, जानें बनाने की विधि

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story