Ahoi Ashtami 2021 : अहोई अष्टमी व्रत में आज गर्भवती महिलाएं भूलकर भी न करें ऐसा काम, वरना आपकी संतान को हो सकता है कोई नुकसान

Ahoi Ashtami 2021 : अहोई अष्टमी व्रत में आज गर्भवती महिलाएं भूलकर भी न करें ऐसा काम, वरना आपकी संतान को हो सकता है कोई नुकसान
X
Ahoi Ashtami 2021 : कार्तिक मास के कृष्ण की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का व्रत (Ahoi Ashtami Vrat) किया जाता है। यह व्रत माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र और उन्हें हर मुसीबत से बचाने के लिए करती हैं। लेकिन वह महिलाएं जो गर्भवती हैं उन्हें अहोई अष्टमी का व्रत (Ahoi Ashtami Fast) बहुत ही संभलकर करना चाहिए और कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए। जिससे उनके होने वाले शिशु को किसी तरह की कोई परेशानी हो।

Ahoi Ashtami 2021 : कार्तिक मास के कृष्ण की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का व्रत (Ahoi Ashtami Vrat) किया जाता है। यह व्रत माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र और उन्हें हर मुसीबत से बचाने के लिए करती हैं। लेकिन वह महिलाएं जो गर्भवती हैं उन्हें अहोई अष्टमी का व्रत (Ahoi Ashtami Fast) बहुत ही संभलकर करना चाहिए और कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए। जिससे उनके होने वाले शिशु को किसी तरह की कोई परेशानी हो।

ये भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2021 : अहोई अष्टमी व्रत में आज महिलाएं इन नियमों का जरूर करें पालन, मिलेगा व्रत का पूरा फल

अहोई अष्टमी के दिन गर्भवती महिलाएं न करें ये काम

  • यदि आप गर्भवती हैं और अहोई अष्टमी का व्रत कर रही हैं तो आपको इस व्रत को निर्जल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके होने वाले शिशु को परेशानी हो सकती है।
  • आपको यदि इस दिन हल्के वस्त्र नहीं धारण करने चाहिए।क्योंकि इस मौसम में हल्की हल्की ठंड शुरू हो जाती है। अहोई अष्टमी के दिन आपको गर्म वस्त्र ही धारण करने चाहिए।
  • यदि आप गर्भवती हैं और आपको व्रत के दौरान उल्टी और जी मिचलाने जैसी समस्या हो रही है तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
  • अहोई अष्टमी का व्रत यदि आप गर्भवास्था में रख रही हैं तो आप पानी पीना बिल्कुल भी न छोड़ें। आप थोड़े - थोड़े अंतराल में पानी अवश्य पीएं।
  • अहोई व्रत के दौरान आपको ज्यादा भाग दौड़ बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए और न हीं ज्यादा झुकना चाहिए।
  • अहोई अष्टमी के गर्भवास्था के समय आपको भूलकर भी सीढ़ी चढ़ना और उतरना नहीं चाहिए।
  • गर्भवती महिलाओं को अहोई अष्टमी व्रत पर ज्यादा बैठना भी नहीं चाहिए।
  • अहोई अष्टमी के व्रत में आपको चाय और कॉफी का सेवन भी नहीं करना चाहिए।

(Disclaimer इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story