Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर सिर्फ ये एक चीज करें दान, मिलेगा सभी तीर्थों का फल!

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर सिर्फ ये एक चीज करें दान, मिलेगा सभी तीर्थों का फल!
X
Akshaya Tritiya 2022: हिन्दू पंचांग के मुताबिक वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन हर साल अक्षय तृतीया मनाया जाता है। आइए आपको बताते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन क्या दान करना चाहिए और सोने-चांदी की खरीदारी के लिए क्या शुभ मुहूर्त रहेगा।

हिन्दू पंचांग के मुताबिक वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन हर साल अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya 2022) मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 3 मई, 2022 को मनाया जाएगा। इस दिन सोने-चांदी के आभूषणों को खरीदने का खास महत्व होता है। अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने से कई तरह के लाभ मिलते हैं। मान्यता है कि इस दिन दान करना भी बेहद लाभकारी होता है। शास्त्रों में कुछ चीजों के दान को लेकर खास महत्व बताया गया है।

इनमें एक ऐसी चीज भी है जिसका दान करना शायद ही किसी के लिए मुश्किल हो। अक्षय तृतीया पर इस एक चीज का दान बेहद उत्तम माना जाता है, जो गरीब हो या अमीर कोई भी कर सकता है। इतना ही नहीं, मान्यता है कि इसे दान करने से सभी तीर्थों का फल भी मिलता है। आइए बताते हैं कि किस एक चीज का दान करना फलदायी होता है और खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त क्या है?

मिलेगा सभी तीर्थों का फल

हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया के अवसर पर जलदान को उत्तम दान कहा गया है। मान्यता है कि वैशाख मास में जलदान करना बहुत लाभकारी होता है। अगर आप भी सभी तीर्थों का फल एक साथ पाना चाहते हैं तो अक्षय तृतीया पर सार्वजनिक जगह और मंदिरों में जलदान कर सकते हैं।

अक्षय तृतीया पर खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया पर दान के अलावा खरीदारी करना भी शुभ माना गया है। इस दिन सोना-चांदी के आभूषण खरीदने का बड़ा महत्व होता है। इस बार अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त सुबह से शुरू है। 03 मई, मंगलवार के सुबह 05:39 से 04 मई, बुधवार के सुबह 05:38 मिनट तक खरीदारी कर सकते हैं।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें

Tags

Next Story