Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया कब हैं, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन घर लें आएं ये एक चीज

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया कब हैं, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन घर लें आएं ये एक चीज
X
Akshaya Tritiya 2022: बैसाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया या आखा तीज के नाम से जानी जाती है। हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया को एक अबूझ मुहूर्त और शुभ दिन माना जाता है। मान्यता है कि, इस दिन बिना कोई मुहूर्त देखे कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य, खरीदारी जैसे घर, वाहन, नए वस्त्र, सोने-चांदी के आभूषण खरीदे जा सकते हैं।

Akshaya Tritiya 2022: बैसाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया या आखा तीज के नाम से जानी जाती है। हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया को एक अबूझ मुहूर्त और शुभ दिन माना जाता है। मान्यता है कि, इस दिन बिना कोई मुहूर्त देखे कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य, खरीदारी जैसे घर, वाहन, नए वस्त्र, सोने-चांदी के आभूषण खरीदे जा सकते हैं। इस किए गए कार्यों का फल अनंत और अक्षय होता है। शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजें बतायी गई हैं जिन्हें अक्षय तृतीया पर खरीदना बहुत ही शुभ होता है। तो आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर सोने चांदी के अलावा खरीदी जाने वाली चीजों के बारे में और जिन्हें खरीदने पर आपके घर में मां लक्ष्मी जी का आगमन हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Jyotish Shastra: जानें, अपना काम निकलवाने में माहिर होते हैं किन चार राशियों के लोग, मीठी बातों से किसी का भी जीत लेते हैं दिल

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त 2022

अक्षय तृतीया तिथि

अक्षय तृतीया का पर्व साल 2022 में 03 मई दिन मंगलवार को मनाया जाएगा।

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त

03 मई प्रात:काल 05:39 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक

तृतीया तिथि प्रारंभ

03 मई प्रात:काल 05:18 बजे से

तृतीया तिथि समाप्त

04 मई प्रात:काल 07:32 बजे

अक्षय तृतीया के दिन खरीदें ये चीज

शंख

शास्त्रों के अनुसार, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी जी की पूजा में शंख का इस्तेमाल करना बहुत ही शुभ माना जाता है। शंख को मां लक्ष्मी जी का प्रतीक भी माना गया है। मान्यता है कि, अगर अक्षय तृतीया के दिन शंख खरीदकर घर लाया जाए और मां लक्ष्मी जी को अर्पित किया जाए तो इससे मां लक्ष्मी जी जल्दी ही प्रसन्न होती हैं और घर की धन-संपदा में वृद्धि करती हैं।

लक्ष्मी चरण पादुका

माना जाता है कि, अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी जी पृथ्वी का भ्रमण करती हैं। इस दिन सोने-चांदी की वस्तुएं खरीदना शुभ माना जाता है। अगर आप इस दिन सोने-चांदी की खरीदारी नहीं कर सकते हैं तो आप किसी अन्य धातु में बनी मां लक्ष्मी की चरण पादुकाएं घर ला सकते हैं। इससे आपके घर में मां लक्ष्मी का निवास होता है।

श्रीयंत्र

श्रीयंत्र मां लक्ष्मी जी को अत्यंत प्रिय है। शास्त्रों में श्रीयंत्र की विशेष महिमा बताई गई है। यदि कोई आखा तीज या अक्षय तृतीया के दिन सोने या चांदी में बना श्री यंत्र खरीदकर घर लाता है और पूजास्थल पर इसकी स्थापना कर नियमित रुप से इसकी पूजा करता है तो उसे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

कौड़ियां

कौड़िया समुद्र से निकलती हैं और कहा जाता है कि, इनमें धन को आकर्षित करने का गुण होता है। कौड़ियां भी मां लक्ष्मी जी का प्रतीक हैं। इसीलिए अक्षय तृतीया पर कौड़िया खरीदना शुभ होता है। इस दिन कौड़ियां खरीदकर इनकी पूजा करें और इन्हें लाल कपड़े में बांधकर धनक्षेत्र में रख दें। इससे आपकी आर्थिक समस्या दूर हो जाती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story