Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर आज करें ये छोटा सा उपाय, जाग जाएगी आपकी किस्मत

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर आज करें ये छोटा सा उपाय, जाग जाएगी आपकी किस्मत
X
Akshaya Tritiya 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बहुत ही खास है। क्योंकि इस दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस तिथि को अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है। क्योंकि इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है।

Akshaya Tritiya 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बहुत ही खास है। क्योंकि इस दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस तिथि को अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है। क्योंकि इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है। ऐसी मान्यता है कि, इस दिन किए गए उपाय शीघ्र ही शुभ फल प्रदान करते हैं। तो आइए जानते हैं आज के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में...

ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2022: 700 साल बाद अक्षय तृतीया पर बना ये महासंयोग, राशि अनुसार खरीदे ये सस्ती चीज हो जाएंगे मालामाल

अक्षय तृतीया की रात उपाय करने वाला साधक शुद्धता के साथ पीली धोती धारण करें और एक आसन पर उत्तर की तरफ मुंह करके बैठ जाएं। इसके बाद अपने सामने सिद्ध लक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें। जोकि विष्णु मंत्र से सिद्ध हो और स्फटिक माला से 'ऊँ हृीं श्रीं हृीं ऐं श्रीं फट्ट' मंत्र का 21 माला जाप करें। इस उपाय को विधि-विधान पूर्वक संपन्न करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक की धन संबंधी समस्या दूर होती है।

अक्षय तृतीया पर आप अपने सामने सात गोमती चक्र और महालक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें और सात तेल के दीपक लगाएं। ये सब एक ही थाली में करें और ये थाली अपने सामने रखें। इसके बाद शंख माला से 'ऊँ हूं हूं श्रीं श्रीं ब्रह्म ब्रह्म फट्' मंत्र का 21 माला जाप करें। आज के दिन ये उपाय करने से सारी समस्याओं का निदान हो जाता है।

अक्षय तृतीया की रात को अकेले में लाल वस्त्र पहनकर बैठ जाएं और सामने 10 लक्ष्मी कारक कौड़ियां रखकर एक बड़ा तेल का दीपक जलाएं। तथा प्रत्येक कौड़ी को सिंदूर से रंगकर हकीक की माला से 'ऊँ हृीं श्रीं श्री ऐं फट्' मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जाप आपको पांच माला करना है। इस प्रयोग से धन की देवी लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न होंगी और साथ ही जीवन में फिर कभी आपको धन की कमी नहीं होगी।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story