Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया शादियों के लिए होता है अबूझ मुहूर्त, जानें इस दिन की ये खास बातें

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया शादियों के लिए होता है अबूझ मुहूर्त, जानें इस दिन की ये खास बातें
X
Akshaya Tritiya 2022: हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया को बेहद शुभ और महत्वपूर्ण तिथि माना गया है। शादी-विवाह, जनेऊ संस्कार, गृह प्रवेश समेत किसी भी नए कार्य को करने के लिए अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है। इसका मतलब इस दिन बिना मुहूर्त निकाले भी शुभ कार्य किया जा सकता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल अखय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ती है।

Akshaya Tritiya 2022: हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया को बेहद शुभ और महत्वपूर्ण तिथि माना गया है। शादी-विवाह, जनेऊ संस्कार, गृह प्रवेश समेत किसी भी नए कार्य को करने के लिए अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है। इसका मतलब इस दिन बिना मुहूर्त निकाले भी शुभ कार्य किया जा सकता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल अखय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ती है।

ये भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया कब हैं, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन घर लें आएं ये एक चीज

इस साल अक्षय तृतीया यानि कि, आखा तीज 03 मई 2022 को पड़ रही है। 03 मई 2022, दिन मंगलवार को सुबह पांच बजकर उन्नीस मिनट से तृतीया तिथि प्रारंभ होगी और अगले दिन 04 मई 2022, दिन बुधवार को सुबह सात बजकर तैतीस मिनट तक रहेगी। इस दिन रोहिणी नक्षत्र रहेगा और रोहिणी नक्षत्र इस दिन सुबह 12:34 बजे से शुरु होगा और अगले दिन यानि 04 मई को प्रात:काल 03:18 बजे तक रहेगा और उसके बाद मृगशीर्षा नक्षत्र लग जाएगा।

अक्षय तृतीया का दिन शुभ काम करने के लिए तो अच्छा होता ही है। इसके अलावा इस दिन नए कपड़े, ज्वैलरी, घर, गाड़ी आदि कीमती चीजें खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन धार्मिक आयोजन भी किए जाते हैं। महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कुछ राज्यों में तो इस दिन थोड़ा सा ही सहीं लेकिन सोने या चांदी की कोई ना कोई चीज खरीदने की परंपरा है।

मान्यता है कि, इस दिन सोना-चांदी खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है। इतना ही नहीं इस दिन दान करने से भी अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और दान करने का इस दिन बहुत बड़ा महत्व होता है। अक्षय तृतीया के दिन किए गए दान-धर्म के कार्य बरकत लाते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story