ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन का विवादास्पद बयान, साजिद ने कहा मंदिर तोड़कर फिर से मस्जिद बनाई जा सकती है

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन का विवादास्पद बयान, साजिद ने कहा मंदिर तोड़कर फिर से मस्जिद बनाई जा सकती है
X
अयोध्या में भूमिपूजन के बाद राममंदिर को लेकरऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन ने विवादास्पद बयान दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने ट्वीट कर कहा कि बाबरी मस्जिद का अस्तित्व बरकरार रहेगा और मंदिर तोड़कर फिर से मस्जिद बनाई जा सकती है।

अयोध्या में भूमिपूजन के बाद राममंदिर को लेकरऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन ने विवादास्पद बयान दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने ट्वीट कर कहा कि बाबरी मस्जिद का अस्तित्व बरकरार रहेगा और मंदिर तोड़कर फिर से मस्जिद बनाई जा सकती है।
रशीदी ने कहा कि मंदिर को गिराकर बाबरी मस्जिद का निर्माण नहीं किया गया था,लेकिन अब हो सकता है कि मस्जिद को बनाने के लिए मंदिर को तोड़ा जाए। उन्होंने इस्लाम का हवाला देते हुए कहा कि एक मस्जिद हमेशा एक मस्जिद होगी। इसे कुछ और बनाने के लिए नहीं तोड़ा जा सकता है। इस्लाम की मान्यता के अनुसार, बाबरी मस्जिद थी है और हमेशा रहेगी।

बतादें कि रशीदी के पहले भी भूमिपूजन को लेकर विवादित बयान आ चुके हैं। 5 अगस्त को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने राममंदिर के निर्माण की अनुमति देने वाली सर्वोच्च अदालत के फैसले को अन्यायपूर्ण और अनुचित करार दिया था।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फिर उठाया सवाल

एआईएमपीएलबी ने एक बार फिर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर सवाल उठाया और हागिया सोफिया मस्जिद का उदाहरण देते हुए कहा कि बाबरी मसजिद थी और हमेशा रहेगी। दुखी होने की जरूरत नहीं है। कोई स्थिति हमेशा के लिए नहीं रहती है। वही एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी कहा था कि अयोध्या में 400 साल से बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी।

Tags

Next Story