Amalaki Ekadashi 2021 : आमलकी एकादशी के दिन एक चुटकी हल्दी से बदल सकती है आपकी किस्मत, जानें कैसे करें उपाय

Amalaki Ekadashi 2021 : आमलकी एकादशी के दिन एक चुटकी हल्दी से बदल सकती है आपकी किस्मत, जानें कैसे करें उपाय
X
  • 25 मार्च 2021, दिन बृहस्पतिवार के दिन फाल्गुन शुक्ल एकादशी है।
  • फाल्गुन शुक्ल एकादशी को आमलकी एकादशी और रंगभरी एकादशी भी कहा जाता है।
  • आमलकी एकादशी बृहस्पतिवार के दिन पड़ने के कारण इसका महत्व और भी अधिक है।

Amalaki Ekadashi 2021 : 25 मार्च 2021, दिन बृहस्पतिवार के दिन फाल्गुन शुक्ल एकादशी है। इसे आमलकी एकादशी या रंगभरी एकादशी भी कहा जाता है। आमलकी एकादशी (Amalaki Ekadashi) बृहस्पतिवार के दिन पड़ रही है इस कारण इस एकादशी का महत्व और भी अधिक बढ‍़ जाता है। आमलकी एकादशी के दिन अगर आप हल्दी के कुछ उपाय करें तो इससे आपका भाग्य संवरने लगता है। बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है और एकादशी का व्रत भी भगवान विष्णु को ही समर्पित है। ऐसे में इस दिन किए गए कुछ खास उपायों से हर तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। अगर कोई आपके जीवन में परेशानी भी चल रही है तो भगवान विष्णु की अराधना-पूजा करने से हर तरह की समस्या से छुटकारा मिल सकता है और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा मिलती रहती है। तो आइए जानते हैं इस आमलकी एकादशी के दिन क्या करें।

ये भी पढ़ें : Holi 2021 : होली पर करें ग्रह शांति के ये उपाय, दूर होंगे कष्ट और मिलेगा संतोष

एकादशी के दिन क्या करें

  1. आमलकी एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान आदि से निवृत होने के बाद पीले रंग के वस्त्र धारण करें। क्योंकि भगवान विष्णु को पीला रंग अति प्रिय है।
  2. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का साथ में पूजन करें।
  3. भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें और माता लक्ष्मी को लाल पुष्प अर्पित करें। अगर आपके पास गुलाब या कमल के पुष्प हों तो वो माता लक्ष्मी को अर्पित करें। इससे माता लक्ष्मी जल्दी ही प्रसन्न होती हैं।
  4. कहा जाता है कि जो भी लोग लक्ष्मीनारायन का साथ में पूजन करते हैं उनके जीवन में किसी तरह की परेशानी नहीं आती हैं। घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती। दांपत्य जीवन में किसी तरह की कोई समस्या नहीं रहती है।

ये भी पढ़ें : Jyotish Shastra : बुधवार का व्रत करने से होते हैं कुंडली के दोष दूर

हल्दी के उपाय

  • अगर किसी कन्या अथवा किसी युवक का विवाह नहीं हो पा रहा है तो इस आमलकी एकादशी के दिन हल्दी मिश्रित जल से स्नान करें और पीले वस्त्र धारण करें।
  • अगर आपको नजर दोष है तो हल्दी मिले जल से स्नान करने से नजर दोष समाप्त हो जाता है।
  • अगर आपके पास धन की कमी है तो भगवान को पीले वस्त्र अर्पित करें और उनका भव्य श्रृंगार करें।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story