Anant Chaturdashi 2020 August: अनंत चतुर्दशी के शुभ संयोग, इस समय पूजा का मिलेगा विशेष लाभ

Anant Chaturdashi 2020 Kab Hai : अनंत चतुर्दशी 1 सितंबर 2020 (Lord Anant Chaturdashi 1 September 2020) को मनाई जाएगी। शास्त्रों के अनुसार अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) भगवान अनंत की पूजा की जाती है और कलाई पर 14 गाठों वाला अनंत सूत्र बांधा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनंत चतुर्दशी पर एक नहीं बल्कि कई ऐसे योग बन रहे हैं। जिसमें आप पूजा का कई गुना लाभ प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं अनंत चतुर्दशी के शुभ संयोग।
अनंत चतुर्दशी के शुभ संयोग (Anant Chaturdashi Ke Shubh Sanyog)
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है। इस साल अनंत चतुर्दशी के दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं। जिनमें अनंत चतुर्दशी की पूजा का कई गुना लाभ प्राप्त कर सकते हैं इस दिन सबसे पहला शुभ संयोग सुबह 9 बजकर 10 मिनट से दोपहर 1 बजकर 56 मिनट तक रहेगा। जिसमें आप अनंत चतुर्दशी की पूजा कर सकते हैं।यदि आप इस मुहूर्त में अनंत चतुर्दशी की पूजा नहीं कर पाए तो आप दिन में दोपहर 3 बजकर 32 मिनट से शाम 5 बजकर 07 मिनट पर पूजा कर सकते हैं।
वहीं रात के समय भी अनंत चतुर्दशी के दो शुभ मुहूर्त बन रहे हैं जिनमें से पहला रात 08 बजकर 07 मिनट से रात 9 बजकर 32 मिनट तक रहेगा और दूसरा रात 10 बजकर 56 मिनट से अगले दिन सुबह 03 बजकर 10 मिनट तक रहेगा।इसके अलावा भी अनंत चतुर्दशी के दिन कई और शुभ संयोग भी बन रहे हैं जिनमें आप अनंत चतुर्दशी की पूजा कर सकते हैं। इस दिन रवि योग सुबह 05 बजकर 59 मिनट से शाम 04 बजकर 38 मिनट तक रहेगा।
वहीं इस दिन अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 55 मिनट से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा इस दिन विजय मुहूर्त की बात करें तो यह 02 बजकर 28 मिनट से दोपहर 03 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। इन सभी शुभ संयोगो में भी आप पूजा करके भगवान अनंत की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS