Anant Chaturdashi Vrat 2020 : अनंत चतुर्दशी की सावधानियां

Anant Chaturdashi Vrat 2020 : अनंत चतुर्दशी की सावधानियां
X
Anant Chaturdashi Vrat 2020 : अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) पर आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए।यदि आप ऐसा नहीं करते तो आपको भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के क्रोध का सामना करना पडे़गा तो चलिए जानते हैं अनंत चतुर्दशी की सावधानियां।

Anant Chaturdashi Vrat 2020 : अनंत चतुर्दशी 1 सितंबर 2020 (Anant Chaturdashi 1 September 2020) को मनाई जाएगी। इस दिन व्रत रखने और अनंत सूत्र (Anant Sutra) बांधने के विधान है। लेकिन आपको इस रखने और अनंत सूत्र बांधने के साथ ही कुछ बातों की सावधानियां अवश्य ही बरतनी चाहिए।जिससे आपको भगवान विष्णु का पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त हो सके।

अनंत चतुर्दशी की सावधानियां (Anant Chaturdashi Savdhaniya )

1. अनंत चतुर्दशी के दिन आपको भूलकर भी भगवान विष्णु की पूजा अकेले नहीं करनी चाहिए। उनके साथ माता यमुना और शेषनाग जी की भी पूजा करें।

2.इस दिन आपको ब्रह्मचर्य का पालन आवश्य करना चाहिए और भूलकर भी शारीरीक संबंध नहीं बनाना चाहिए।

3. अनंत चतुर्दशी पर यदि आप अनंत सूत्र बांधते हैं तो पहले उसकी पूजा अवश्य करें।

4.आपको इस दिन पुराना अनंत सूत्र को कहीं भी नहीं फेंकना चाहिए बल्कि उसे किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करना चाहिए।

5. अनंत चतुर्दशी के दिन आपको न तो झूठ बोलना चाहिए और न हीं किसी की निंदा करनी चाहिए।

6. आपको अनंत चतुर्दशी पर अनंत कलश अवश्य स्थापित करना चाहिए और उसकी विधिवत पूजा करनी चाहिए।

7. यदि आप रक्षासूत्र बांधते हैं तो आपको इसे एक साल तक अवश्य बांधना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं कर सकते तो इसे 14 दिनों तक अवश्य बांधे।

8. आपको अनंत चतुर्दशी के व्रत अवश्य रखना चाहिए। लेकिन इस बात की सावधानी रखनी चाहिए कि आप इस दिन भूलकर भी नमक न खांए।

9. अनंत चतुर्दशी पर इस बात की विशेष सावधानी रखें कि आपसे किसी भी बुजूर्ग , ब्राह्मण या निर्धन व्यक्ति का अपमान न हो।

10.आपको इस दिन सावधानी के रूप में इस बात की ध्यान रखना चाहिए कि आपके घर में कोई भी अनंत चतुर्दशी पर मांस या मदिरा का सेवन न करे।

Tags

Next Story