घर में गंगाजल रखने के भी होते हैं कुछ खास नियम, नहीं तो छिन जाएगी सुख-शांति

घर में गंगाजल रखने के भी होते हैं कुछ खास नियम, नहीं तो छिन जाएगी सुख-शांति
X
Astro Tips: सनातन धर्म में गंगा नदी को माता माना जाता है और उसके जल को अमृत। लेकिन क्या आपको पता है घर में गंगाजल रखने के भी कुछ नियम होते हैं। अगर इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो घर में दोष लगने लगता है। इसके साथ ही सुख-शांति में बाधा आने लगती है।

Astro Tips: सनातन धर्म में गंगा नदी को माता माना जाता है और उसके जल को अमृत। हिंदू धर्म के लोग अपने घरों में गंगाजल अवश्य ही रखते हैं। शास्त्रों के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य में गंगा जल का होना अनिवार्य माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कहा जाता है कि गंगा नदी में डुबकी लगाने से सारे पाप और कष्ट धुल जाते हैं। गंगा नदी में लोग इसी आस्था के कारण गंगा दशहरा के दिन स्नान करने के लिए आते हैं। इसके साथ ही गंगा नदी का पवित्र जल अपने घर भी ले जाते हैं।

गंगाजल का पात्र

शास्त्रों के अनुसार, अगर आप गंगाजल अपने घर में लाते हैं, तो सबसे पहले उसके पात्र का जरूर ख्याल रखें। कहा जाता है गंगाजल कभी भी प्लास्टिक की बोतल या डिब्बे में नहीं रखना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार, गंगा जल को कभी पवित्र धातु जैसे चांदी, तांबा, पीतल या फिर मिट्टी के पात्र में रखें। क्योंकि शास्त्रों में इस पात्र को पवित्र माना गया है।

ये भी पढ़ें- Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा के दिन इस मंत्र से करें मां गंगा की पूजा, सभी पापों से मिलेगी मुक्ति

गंगाजल का स्थान

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गंगाजल रखने के लिए हमेशा ऐसे स्थान का चयन करें, जहां अंधेरा रहता हो। कहा जाता है कि गंगाजल को अंधेरे और साफ स्थान पर रखना बेहद ही शुभ होता है। शास्त्रों के अनुसार, खुले में या गंदगी वाले स्थान पर गंगाजल कभी नहीं रखना चाहिए। ये भी कहा जाता है कि घर की रसोई या फिर बाथरूम के आसपास भी गंगाजल नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से मां गंगा रुष्ट हो जाती है और घर में हानि होने लगती है।

तामसिक भोजन से रखें दूर

शास्त्रों के अनुसार, कहा जाता है कि जिस कमरे में गंगाजल रखा गया हो, वहां पर कभी भी तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। अच्छा होगा की मां गंगा के पवित्र जल की पवित्रता का सम्मान करें और घर में मांस मदिरा का सेवन भूलकर भी न करें। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में गंगाजल रहता है और उस घर में तामसिक भोजन का सेवन होता है, तो ऐसे में मां गंगा रुष्ट हो जाती है और घर में किसी न किसी तरह की परेशानी आने लगती है।

ये भी पढ़ें- Gajkesari Yog 2023: आज बन रहा है गजकेसरी योग, जानिए किन 3 राशियों को मिलेगा लाभ

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story