vastu shastra: अगर घर में आ जाएं ये पक्षी तो आप हो जाएंगे मालामाल

vastu shastra: अगर घर में आ जाएं ये पक्षी तो आप हो जाएंगे मालामाल
X
vastu shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पक्षी ऐसे होते हैं जो आपके घर में आ जाने पर आपके परिवार को पूरी तरह से बर्बाद कर सकते हैं। यहां तक की गर्भवती महिला के लिए भी से अच्छा नहीं माने जाते हैं। ये कुछ पक्षी गलती से भी आपके घर में नहीं आने चाहिए। नहीं तो आपके घर का अंजाम बुरा हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि इन पक्षियों का आपके घर में होना बहुत ही अशुभ होता है।

vastu shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पक्षी ऐसे होते हैं जो आपके घर में आ जाने पर आपके परिवार को पूरी तरह से बर्बाद कर सकते हैं। यहां तक की गर्भवती महिला के लिए भी से अच्छा नहीं माने जाते हैं। ये कुछ पक्षी गलती से भी आपके घर में नहीं आने चाहिए। नहीं तो आपके घर का अंजाम बुरा हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि इन पक्षियों का आपके घर में होना बहुत ही अशुभ होता है। प्राचीन काल से ही लोग कुछ पक्षियों के घर में आने को शुभ और अशुभ मानते हैं। तो आइए आप भी जानें कि वो पक्षी कौन से हैं जोकि घर में आ जाने पर पूरे घर को ही कंगाल बना देते हैं। और कुछ पक्षी ऐसे हैं जो आपके घर में आने पर आपको मालामाल बना देते हैं।

शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि यदि आपके घर में कबूतर या छोटी-छोटी चिड़ियों ने घौंसला बना लिया है तो ये बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि ये उस घर में माता लक्ष्मी के होने का सबूत है। ऐसे घर में कभी परेशानी नहीं आती है। बल्कि खुशियों का तांता लगा रहता है।

बर्बाद करने वाले पक्षी

1. चमकादड़

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यदि घर में चमकादड़ घुस जाएं तो उस घर में बीमारियां, मौत बर्बादी अपना बसेरा बना लेती है। वहीं अनेक लोगों का मानना है कि घर में चमकादड़ होने से परिवार टूटकर बिखर सकता है। और उस घर में मनहूसियां छा जाती है।

2. कौआ

कौआ का बार-बार घर में आना या आपके घर में घौंसला बनाना अच्छा नहीं माना जाता है। वहीं सपनों में कौआ का आना भी कई तरह के संकेत दे सकता है। जैसे सपने में कौआ की आवाज सुनाई देना या घर में कौआ बैठा देखना कही से समाचार आने का संकेत है।

3. टिटहरी

ऐसी मान्यता है कि टिटहरी जिस दिन पेड़ पर या किसी के घर में अचानक से रहने लगे तो कही से भूकंप आने के संकेत मिलते हैं। क्योंकि टिटहरी हमेशा जमीन पर ही रहती है। और जमीन पर ही अपने अंडे देती है। इनका घर में अचानक बैठना अच्छा संकेत नहीं होता है।

4.उल्लू

अगर आपके घर में बार-बार उल्लू चला आता है और बार-बार एक ही दिशा में चिल्लाता रहता है तो ये बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि एक-दो बार घर में उल्लू आने पर घर में खुशियां आती हैं और उल्लू का बार-बार घर में आ जाना बर्बादी का लक्षण है।

Tags

Next Story