Baby Names: वेदों-पुराणों पर रखें अपने बच्चों का नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

Baby Names: वेदों-पुराणों पर रखें अपने बच्चों का नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट
X
Baby Names: अगर आप भी अपने बच्चों का नाम यूनिक और सुंदर रखना चाहते हैं, तो इन हिंदू संस्कृति के नामों में चयन कर सकते हैं। ये नाम वेद पुराणों से जुड़े हैं। इस लिस्ट में सिर्फ लड़कों के ही नाम नहीं है, बल्कि लड़कियों के लिए भी हैं।

Baby Names: हर व्यक्ति अपने बच्चे का नाम अच्छा रखने के बारे में सोचता है, लेकिन इस बात से सभी वाकिफ होंगे कि किसी भी बच्चे का नाम रखने से पहले उसका नामकरण किया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, बच्चे के नाम में धर्म, देश और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। सभी माता-पिता अपने बच्चों का नाम काफी यूनिक रखना चाहते हैं। कोई-कोई तो अपने बच्चों का नाम जन्म से पहले ही सोच लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों का नाम यूनिक और सुंदर रखना चाहते हैं, तो इन हिंदू संस्कृति के नामों में चयन कर सकते हैं। ये नाम वेद पुराणों से जुड़े हैं। इस नाम लिस्ट में सिर्फ लड़कों का ही नाम नहीं है, बल्कि लड़कियों के लिए भी है। तो आइये जानते हैं वेद-पुराणों से संबंधित कुछ अनोखे और खूबसूरत बच्चों के नाम की लिस्ट...

ये भी पढ़ें- Namkaran Sanskar: हनुमान जी के नाम पर करें अपने बच्चों का नामकरण, बनेगा निडर और बलवान, यहां देखें यूनिक नेम लिस्ट

लड़कों के लिए नाम चुनें

आरव

अभिर

आशमान

अभिमन्यु

ये भी पढ़ें- New Parliament Building भारत के लिए होगी शुभ, पढ़िये ज्योतिषियों की राय

आरुष

आर्यन

अमृत

आलेख्य

अगस्त्य

अविघ्न

अंगद

अवलीन

अविरल

अनमोल

अरिन

बेटियों के लिए इस लिस्ट से चुने नाम

प्रणाली

मयूरी

अवनि

अरहा

आरोही

महिमा

मांडवी

फाल्गुनी

राशि

रूमा

ईशा

इप्सिता

इशिका

कैकशी

जानकी

काव्या

सृष्टितारा

वैदेही

त्रिशिरा।

ये भी पढ़ें- जानें कुंडली में कैसे बनता है काल सर्प दोष, मुक्ति पाने के लिए करें ये चमत्कारी उपाय

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags

Next Story