मंगलवार के दिन ऐसे करें बजरंग बाण का पाठ, दूर होंगी परेशानियां

मंगलवार के दिन ऐसे करें बजरंग बाण का पाठ, दूर होंगी परेशानियां
X
  • बजरंग बाण के पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
  • बजरंग बाण का पाठ अनेक कार्यों में सफलता दिलाता है।

बजरंग बाण के पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों को अपना आशीर्वाद तो देते ही हैं साथ ही उनकी सभी परेशानी और दुखों का भी अंत कर देते हैं। लेकिन शास्त्रों में बजरंग बाण का पाठ करने के कुछ नियम बताए गए हैं, अगर शास्त्रोक्त विधि से बजरंग बाण का पाठ किया जाए तो आपको अनेक कार्यों में सफलता भी मिलती है। तो आइए जानते हैं किस कार्य के लिए कैसे करें बजरंग बाण का पाठ।

ये भी पढ़ें : Holi 2021 : होली पर करें हनुमानजी का ये रामबाण उपाय, आप भी हो जाएंगे धन से मालामाल

  1. बजरंग बाण के पाठ वाले भक्तों के शत्रुओं का जल्दी ही शमन होता है।
  2. हनुमान जी की पूंछ से सिंदूर लेकर टीका लगाए और बजरंग बाण का लगातार 11 बार पाठ करें। इस उपाय को करने से आपको जेल-कारागार और हवालात से भी मुक्ति मिल जाती है।
  3. कदली वृक्ष के पास बैठकर बजरंग बाण का पाठ करने से विवाह संबंधित बाधा समाप्त होती हैं। और शीघ्र शादी के योग बनते हैं।
  4. बजरंग बाण पाठ करते समय आटे के दीप में लाल बत्ती जला लें। ऐसा करने से ग्रह दोष पल भर में समाप्त हो जाते हैं।
  5. अगर शनि, राहु-केतु जैसे ग्रहों की दशा और महादशा के निवारण के लिए आप उड़द की दाल के 51 बड़े बनाकर एक धागे में माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करे दें। उसके बाद तिल के तेल का दीपक जलाकर बजरंग बाण का पाठ करें और सारे बड़े माला से निकाल कर प्रसाद के रुप में बांट दें।
  6. मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत रखें और रात्रि के दौरान बजरंग बाण का पाठ नक्षत्र दर्शन करने के बाद करें। ऐसा करने से आपकी नौकरी के योग बनते हैं।
  7. बजरंग बाण का पाठ करने के बाद हनुमान चालीसा पढ़ने से सभी प्रकार के भय से मुक्ति मिलती है। साथ ही सभी प्रकार के बिगड़े काम बन जाते हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags

Next Story