जानिए बाल गोपाल को घर में रखने के नियम

हिन्दू धर्मशास्त्रों में लड्डू गोपाल को घर में रखना बहुत शुभ माना गया है। मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि जिस घर में लड्डू गोपाल की पूजा होती है, उस घर में खुशहाली बनी रहती है। और लड्डू गोपाल की सेवा करना भी कोई आसान काम नहीं है। लड्डू गोपाल की सेवा और देखभाल एक बच्चे की तरह ही की जाती है। वहीं अगर कोई अपने घर में लड्डू गोपाल रखता है तो उसे कई तरह के नियमों का पालन भी करना पड़ता है। अगर आपके घर में भी लड्डू गोपाल विराजमान हैं तो आपको भी उन नियमों को करने की आवश्यकता है, तो आइए आप भी जानें लड्डू गोपाल को अपने घर में रखने वाले इन नियमों के बारे में।
1. बाल गोपाल को प्रतिदिन नित्य स्नान करना चाहिए। स्नान भी ऐसे करना चाहिए जैसे कि एक सुन्दर बालक को स्नान कराया जाता है।
2. बाल गोपाल को प्रतिदिन स्वच्छ और सुन्दर वस्त्र, मुरली और मुकुट पहनाना चाहिए।
3. लड्डू गोपाल को पूरी तरह से उनके वस्त्र और आभूषण पहनाने चाहिए।
4. बाल गोपाल के मस्तक पर चंदन का तिलक लगाकर उन्हें माखन, मिसरी का भोग प्रतिदिन लगाना चाहिए।
5. जिस कमरे में बाल गोपाल विराजमान होते हैं, उस कमरे को बंद नहीं करना चाहिए। यदि आप किसी काम से घर के बाहर जा रहे हैं तो आप अपने घर की चाबी बाल गोपाल को सौंप कर जाएं।
6. बाल गोपाल को अपने घर रखने वाले लोगों को तामसिक चीजों का त्याग करना चाहिए। यानि शराब, मांस आदि से दूर रहना चाहिए।
7. आपके घर में जो भी भोजन बने सबसे पहले बाल गोपाल को उसका भोग लगाना चाहिए।
8. शाम को आरती करने के बाद लड्डू गोपाल को शयन करना चाहिए। शयन कराने के लिए बाजार में बाल गोपाल के बिस्तर और पलंग आदि चीजें मिल जाती हैं। जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं। उसी पर बाल गोपाल जी को शयन कराना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS